नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक इंटर स्टेट ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 15 किलो हेरोइन बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये ड्रग्स इंटरनेशनल रूट के जरिए भारत में पहुंचाई जा रही थी.


दरअसल, ड्रग्स को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार ऑपरेशन करती रहती है. इसी दौरान स्पेशल सेल के एसीपी जसबीर सिंह को एक सूचना मिली कि ड्रग्स की एक बहुत बड़ी खेप राजधानी दिल्ली में आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने मजनू का टीला इलाके में जाल बिछाया और एक सफेद रंग की एक्सयूवी कार को रोकने के लिए कहा. उस कार के अंदर 2 लोग सवार थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.


कई जगह छुपा रखी थी हेरोइन


पकड़े गए लोगों में से एक का नाम आमिर और एक का नाम शहजाद था. पुलिस को शहजाद के पास से 3 किलो और आमिर खान के पास से 2 किलो हेरोइन बरामद की. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि यह दोनों इतने शातिर थे कि उन्होंने अपनी कार के अंदर जगह-जगह पर हेरोइन को छुपाया हुआ था. गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 करोड़ रुपये है.


पुलिस के मुताबिक ये ड्रग्स म्यामांर से नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर के रास्ते बिहार और वहां से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग ठिकानों तक पहुंचती थी. डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि शहजाद पहले बाउंसर का काम करता था लेकिन जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह इस धंधे में उतर गया. पिछले दिनों शहजाद का संपर्क नदीम नाम के एक बड़े ड्रग डीलर के साथ हुआ और उसके बाद वह इस धंधे में शामिल हो गया. इससे पहले भी वह कई कंसाइनमेंट लेकर दिल्ली आ चुका है.


पुलिस के मुताबिक एक डिलीवरी का यह एक लाख रुपये लेता था. इसके अलावा आमिर खान नदीम का रिश्तेदार है जो पिछले दिनों शहजाद के साथ जुड़ गया था और उसी के साथ ड्रग्स सप्लाई कर रहा था. फिलहाल ये दोनों अभी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं अब पुलिस इनसे यह पता करने में जुटी है कि आखिरकार ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप यह दिल्ली में किसे सप्लाई करने वाले थे.


यह भी पढ़ें:
50 लाख की मेथाडॉन सिंथेटिक ड्रग्स के साथ दो शख्स गिरफ्तार, मुंबई से जुड़े तार