नई दिल्लीः एक अगस्त से देश में बहुत कुछ बदल जाएगा. इस दिन से कई वित्तीय नियम प्रभावी हो जाएंगे. इन नियमों से कहीं आपको राहत मिल सकती है तो कहीं आपके जेब पर भी असर पड़ सकता है. एक तरफ जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जमा राशि पर ब्याज दर घटा देगी तो दूसरी ओर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) को फ्री कर देगा. इस दिन यानि 1 अगस्त से इलेक्ट्रिक कार खरीदना भी सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा नोएडा में घर भी पहले के मुकाबले सस्ता मिलेगा.
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना हुआ सस्ता
घोषणा के मुताबिक 1 अगस्त से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सस्ता हो जाएगा. जीएसटी काउंसिल ने बैट्री से चलने वाली कार और स्कूटर पर जीएसटी दर घटा दी है. सरकार ने जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है. वहीं इसके चार्जर पर जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी हैं. सरकार के इस कदम के बाद इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सस्ता हो जाएगा.
नोएडा में घर खरीदना सस्ता
1 अगस्त से सर्किल रेट कम कर दिए गए हैं. सर्किल रेट कम होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना सस्ता हो जाएगा. सरकार ने सर्किल रेट के अलावा ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कमर्शियल में 25 फीसदी सरचार्ज खत्म करने का फैसला लिया गया है.
एसबीआई का यह सर्विस हो जाएगी फ्री
भारतीय स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. अभी तक बैंक अकाउंट के हिसाब से एक निश्चित चार्ज ग्राहकों से वसूलता था. अब एसबीआई के ग्राहक इस सुविधा का मुफ्त में लाभ उठाएंगे.
FD का रेट घटा, जेब को लगेगा झटका
देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एलान किया है कि एक अगस्त से सभी मियादी जमा पर ब्याज दर घटा दी जाएगी. बैंक ने 7 दिनों से लेकर 45 दिन तक जमा राशि पर ब्याज की दरों में 0.75 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. बैंक ने सभी जमा अवधि के दौरान ब्याज में कटौती की है. बैंक के मुताबिक ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत से लेकर .10 प्रतिशत तक की कटौती की गई है.
लोगों के 'नाम' बदलने की वजह से महाराष्ट्र सरकार को हर साल 5 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा
उन्नाव रेप कांड में 'खूनी' ट्रक का रहस्य ! जेल में कैद विधायक का सच ?