Viral video: वैसे तो बंदरों का इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. इसके साथ ही समझदारी के मामले में भी बंदर इंसानों की तरह ही सोचते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बंदर को दूसरे बंदर की आंख को सजाते देखा जा सकतता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जबरदस्त रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि इन्होंने ब्यूटीशियन को भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल बंदर इंसानों की तरह ही अपने एक समाज (ग्रूप) में रहते हैं. जिसमें हर कोई एक दूसरे सदस्य की सहायता और देखरेख करता है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक बंदर को दूसरे बंदर की आंख को पेड़ की सूखी हुई पत्ती से साफ करते देखा गया है. जिसे भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'त्योहारों के मौसम में भौंहों को सजाया जा रहा है.'
फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो को काफ पसंद किया जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक तकरीबन 33 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं 4 हजार के करीब लोगों ने इसे पसंद किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी प्यारे रिएक्शन मिल रहे हैं. वहीं कई यूजर इस पर रोचक कमेट भी कर रहे हैं.
एक यूजर का कहना है कि 'इन्होंने तो ब्यूटीशियन को भी पीछे छोड़ दिया, यह उदाहरण है कि हमसे ज्यादा समझदार ये भी है और आयुर्वेदिक तरीके से साफ सफाई के साथ इलाज करने में माहिर है. यह प्राकृतिक इलाज है, आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. उन्हें जब जिस चीज की जरूरत होती है. जंगल से चुनकर औषधि जुड़ जाती है.'
एक अन्य यूजर का कहना है कि 'आप बंदरों को देखकर कभी बोर नहीं होंगे.' एक यूजर ने लिखा 'ऐसा लग रहा है कि यह एक सैलून का नजारा है. जहां एक बंदर दूसरे से कहता है कि मैं तेरा स्टाइलिंग करता हूं तू मेरा कर देना.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'प्यार और निस्वार्थ भाव से परवाह. हम इंसान उनसे सीखते हैं, आखिर वे हमारे पूर्वज हैं.'
इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Bail: आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत
Aryan Khan Bail: आर्यन खान को जमानत मिली लेकिन आज भी जेल में ही कटेगी रात, जानें क्यों?