नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों को लेकर आजकल सियासी गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सिंधिया भी पिता की तरह अलग पार्टी बना सकते हैं.
कयासों के बीच अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ने एक पोस्टर जारी किया है जिसके बाद अलग पार्टी बनाए जाने की बात और उठने लगी है. इस पोस्टर में लिखा है कि पार्टी में चल रहे द्वंद से प्रदेश के सभी कार्यकर्ता व्यथित हैं. पोस्टर में आगे सिंधिया से पिता की पार्टी दोबारा जीवित करने का अनुरोध करते हुए लिखा गया है,'' मैं महाराज साहब से अनुरोध करती हूं कि बड़े महाराज कैलाशवाली माधवराव सिंधिया जी की पार्टी जिसका चुनाव चिह्न उगता सूरज था उसे पुन: जीवित करे.''
पोस्टर पर लिखा है,'' जिनके वजूद मजबूत होते हैं वो बिना पद के भी मजबूत होते हैं''
दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस का वनवास खत्म करने और विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों को कांग्रेस की तरफ मोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले सिंधिया कांग्रेस सरकार बनने के बाद पूरी तरह हशिए पर दिखाई दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव में अपने पांरपरिक सीट पर हार का सामने करने वाले सिंधिया पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी में बेगाने से दिखाई दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ सत्ता और संगठन दोनों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है तो वहीं सिंधिया लगातार अपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने पिता की तरह अपनी नई पार्टी बनाएंगे.
बता दें कि 1993 में जब मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी तब माधवराव सिंधिया ने पार्टी में उपेक्षित होकर कांग्रेस को अलविदा कहकर अपनी अलग पार्टी मध्य प्रदेश विकास कांग्रेस बनाई थी,हालांकि बाद में वह कांग्रेस में वापस लौट गए थे.