Internal Dispute in TMC: बढ़ते अंदरुनी विवाद के बीच ममता ने बुलाई आपात बैठक, TMC के ये शीर्ष नेता होंगे मौजूद
Internal Dispute in TMC: सूत्रों ने यह भी कहा कि बनर्जी के 28 फरवरी को आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करने की भी संभावना है. अभी तक पार्टी की एक नई कार्यसमिति का गठन नहीं किया गया है.
![Internal Dispute in TMC: बढ़ते अंदरुनी विवाद के बीच ममता ने बुलाई आपात बैठक, TMC के ये शीर्ष नेता होंगे मौजूद Internal Dispute in TMC: Mamta called emergency meeting amid growing internal dispute, these top TMC leaders will be present Internal Dispute in TMC: बढ़ते अंदरुनी विवाद के बीच ममता ने बुलाई आपात बैठक, TMC के ये शीर्ष नेता होंगे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/53f7f88d3fdffb56d8324c24c9943319_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Internal Dispute in TMC: तृणमूल कांग्रेस (TMC) में चल रही आंतरिक कलह के बीच उसकी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आज शाम 5 बजे अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सिर्फ छह वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), महासचिव पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee), प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी (Subrata Bakshi) और मंत्रियों फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और चंद्रिमा भट्टाचार्य का नाम शामिल है.
TMC के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि पार्टी में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कल शाम पांच बजे बैठक होगी. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान और जवाबी बयान पार्टी सुप्रीमो को पसंद नहीं आए. इसे कहीं रुकना होगा. हमारी पार्टी सुप्रीमो द्वारा सभी नेताओं को एक संदेश देने की संभावना है.
निकाय चुनावों के रणनीति पर चर्चा करने की भी संभावना
सूत्रों ने यह भी कहा कि बनर्जी के 28 फरवरी को आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करने की भी संभावना है. बनर्जी ने अभी तक पार्टी की एक नई कार्यसमिति का गठन नहीं किया है. सत्तारूढ़ टीएमसी में कलह शुक्रवार को उस समय बढ़ गई जब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले नेताओं ने एक व्यक्ति एक पद की खुलकर वकालत की, जिसके अनुसार पार्टी के एक सदस्य को एक पद पर रहना चाहिए. हालांकि हकीम समेत पार्टी के पुराने नेताओं का एक वर्ग इस कदम को पार्टी अनुशासन के खिलाफ बता रहा है.
ये भी पढ़ें:
क्या चुनाव बाद हो सकता है सपा और कांग्रेस का गठबंधन? Priyanka Gandhi ने 'घोषणापत्र' में दिया ये जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)