चेन्नई: तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहे एक निजी विमानन कंपनी की फ्लाइट ने कारगो स्मॉग की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की. इस विमान में सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिए गए. इससे पहले कहा गया था कि स्पॉर्क होने की वजह से फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की है.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान की स्मॉग होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. सुबह 3.41 मिनट पर विमान ने चेन्नई एयरपोर्ट पर लेंडिंग की थी.
यात्रियों को बाद में शहर के होटलों में ठहराया गया. बाद में इन इस विमान को सिंगापुर के लिए रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी
Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत
CM कुमारस्वामी बोले- मीडिया पर कंट्रोल के लिए कानून लाने पर कर रहा हूं विचार