Kite Festival In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में चलने वाले अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव की पहचान पूरी दुनिया में है. साल 2023 के पतंग उत्सव में पतंगबाजी के जश्न में शामिल होने के लिए दुनिया के 68 देशों के लोग अहमदाबाद पहुंचे. शनिवार को आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की कलाबाजी देख पर्यटक आनंदित होते रहे.
12 जनवरी से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव 2023 शनिवार (14 जनवरी) को संपन्न हो गया. इस बार 68 देशों ने इस आयोजन में भाग लिया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, रूस, जर्मनी, ग्रीस, इजराइल, मिस्र, कोलंबिया, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, बहरीन, इराक और मलेशिया शामिल हैं.
G-20 पर है इस बार की थीम
भारत इस बार G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसका असर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव पर भी दिखा. इस बार पतंग उत्सव की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' रखी गई थी. आयोजन के दौरान दुनियाभर के 68 देशों से आए 125 पतंगबाजों ने इसमें हिस्सा लिया. वहीं देश के 14 राज्यों के 65 पतंगबाजों ने अपना हुनर दिखाया. गुजरात से 660 पतंग उड़ाने वाले भी इसमें शामिल हुए.
चेहरे पर मुस्कान
जॉन बेल्जियम के रहने वाले हैं और पतंगोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने ANI को बताया, "मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है." ग्रीस से आए एक अन्य प्रतिभागी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि हम एक बार फिर से पतंग के मैदान में पहुंच गए हैं."
पतंगोत्सव बना अंतरराष्ट्रीय पहचान
गुजरात में हर साल मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इसे यहां उत्तरायण के नाम से जाना जाता है और राज्यभर में इस मौके पर खूब उत्साह के साथ पतंगबाजी का आयोजन किया जाता है.
इस बार अंतरराष्ट्रीय पतंगबाजी उत्सव 12 जनवरी को शुरू हुआ था. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसका उद्घाटन किया था. साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित महोत्सव की शुरुआत करते हुए सीएम पटेल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पतंगोत्सव की जिस परंपरा की शुरुआत की थी, अब वह अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुकी है.
यह भी पढ़ें