Assam: असम में खास अंदाज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस, 15 करोड़ का नशीला पदार्थ हुआ नष्ट
Assam News: असम में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस के मौके पर नगांव में 15 करोड़ के नशीले पदार्थ को नष्ट कर दिया गया जिसमें 1.6 किलो हेरोइन, 6 किलो ब्राउन शुगर, लगभग 35.740 किलो का गांजा शामिल था.
![Assam: असम में खास अंदाज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस, 15 करोड़ का नशीला पदार्थ हुआ नष्ट International Narcotics Day celebrated in special way by destroying intoxicants worth 15 crore in Assam Assam: असम में खास अंदाज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस, 15 करोड़ का नशीला पदार्थ हुआ नष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/351e155ce9b39ec7e0552f0cc23607c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam News: एक ओर जहां असम (Assam) भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) से जूझ रहा है. वहीं 26 जून को रविवार के दिन अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस (International Drug Day) के मौके पर असम के नगांव (Nagaon) जिले में करीब 15 करोड़ रुपये की भारी मात्रा नशीले पदार्थ (Narcotics) को नष्ट कर दिया गया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.
असम के नगांव जिले में जिला औषधि निपटान समिति ने बीते समय में तस्करी कर लाए गए नशीले पदार्थ को जब्त करने के बाद अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस के मौके पर नष्ट किया है. इस दौरान 1.642 किलोग्राम हेरोइन, 6933 ग्राम ब्राउन शुगर, लगभग 35.740 किलोग्राम का गांजा, 7,948 बोतल कफ सिरप, 1,63,880 नशीली गोलियां और 202 ग्राम मॉर्फिन को नष्ट किया गया.
Assam | On international drugs day (June 26), a large quantity of drugs seized and destroyed; 1.642 kg heroin, 6933 g brown sugar, ganja about 35.740 kg, cough syrup 7948 bottles, 1,63,880 tablets, 202 g morphine. All of this worth about Rs 15 crores: Nagaon SP Leena Doley pic.twitter.com/AoCV4wuM7j
— ANI (@ANI) June 26, 2022
नगांव पुलिस के अनुसार ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि '26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस पर नगांव में लगभग 15 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ को जिला ड्रग डिस्पोजल कमेटी के माध्यम से नष्ट कर दिया गया.'
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी नशीले पदार्थ (Narcotics) को नष्ट किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ में पहली बार नशीले पदार्थ को नष्ट कर बिजली (Electricity) का उत्पादन किया गया.दरअसल बिलासपुर (Bilaspur) रेंज में जब्त किए गए 12 टन गांजा (Ganja) को बायोमास प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया जिससे की 5 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हुआ.
इसे भी पढ़ेंः
Bypolls Results 2022: सात विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए सामने, जानिए कहां से किसकी हुई फतह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)