Assam News: एक ओर जहां असम (Assam) भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) से जूझ रहा है. वहीं 26 जून को रविवार के दिन अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस (International Drug Day) के मौके पर असम के नगांव (Nagaon) जिले में करीब 15 करोड़ रुपये की भारी मात्रा नशीले पदार्थ (Narcotics) को नष्ट कर दिया गया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.


असम के नगांव जिले में जिला औषधि निपटान समिति ने बीते समय में तस्करी कर लाए गए नशीले पदार्थ को जब्त करने के बाद अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस के मौके पर नष्ट किया है. इस दौरान 1.642 किलोग्राम हेरोइन, 6933 ग्राम ब्राउन शुगर, लगभग 35.740 किलोग्राम का गांजा, 7,948 बोतल कफ सिरप, 1,63,880 नशीली गोलियां और 202 ग्राम मॉर्फिन को नष्ट किया गया.






नगांव पुलिस के अनुसार ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि '26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस पर नगांव में लगभग 15 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ को जिला ड्रग डिस्पोजल कमेटी के माध्यम से नष्ट कर दिया गया.'


बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी नशीले पदार्थ (Narcotics) को नष्ट किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ में पहली बार नशीले पदार्थ को नष्ट कर बिजली (Electricity) का उत्पादन किया गया.दरअसल बिलासपुर (Bilaspur) रेंज में जब्त किए गए 12 टन गांजा (Ganja) को बायोमास प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया जिससे की 5 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हुआ.


इसे भी पढ़ेंः
Bypolls Results 2022: सात विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए सामने, जानिए कहां से किसकी हुई फतह


Maharashtra Politics: शिंदे के पास नंबर था तो भागे क्यों? नहीं लगेगा राष्ट्रपति शासन, दिल्ली पहुंचे शरद पवार का बड़ा बयान