International Women's Day 2019: देश में पुरुषों के मुकाबले 19 प्रतिशत कम वेतन पाती हैं महिलाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में आज मनाया जा रहा है. इसी बीच मॉन्स्टर वेतन सूचकांक (एमएसआई) के अनुसार देश में लिंग के आधार पर महिला और पुरुष के वेतन में अंतर को दर्शाया गया है. यह अंतर 19 प्रतिशत है.
नई दिल्ली: देश में लिंग के आधार पर वेतन में अंतर अब भी काफी बड़ा है महिलाओं का वेतन पुरुषों के मुकाबले 19 प्रतिशत कम है. एक सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकला है. मॉन्स्टर वेतन सूचकांक (एमएसआई) के अनुसार देश में लिंग के आधार पर वेतन में अंतर 19 प्रतिशत है. यहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 46.19 रुपये अधिक वेतन मिलता है.
साल 2018 में प्रति घंटे के हिसाब से मर्दों का सकल वेतन 242.49 रुपये रहा जबकि महिलाओं का वेतन 196.3 रुपये रहा. क्षेत्रों के आधार पर वेतन में सबसे अधिक अंतर यानी 26 प्रतिशत सूचना प्रौद्योगिकी और संबंद्ध क्षेत्रों में देखा गया. वहीं विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 24 प्रतिशत अधिक वेतन मिला.
आम तौर पर महिलाओं के लिए मुफीद माने जाने वाले सामाजिक कार्य, देखभाल सेवाएं और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी पुरुषों का वेतन महिलाओं से 21 प्रतिशत अधिक पाया गया. लिंग के आधार पर वेतन में सबसे कम अंतर वित्तीय सेवा क्षेत्र में देखने को मिला जहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को दो प्रतिशत अधिक वेतन प्राप्त हुआ.