नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तियों को सम्मानित करेगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार कार्यक्रम के मौके पर उन पुरूषों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद की.


यह पुरस्कार गुमनाम नायकों को पहचान प्रदान करते हैं: स्वाति मालीवाल


आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘ये पुरस्कार हमारे समाज के गुमनाम नायकों को पहचान प्रदान करते हैं बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होते हैं. हमें कई नामांकन मिले हैं और 30 व्यक्तियों को चुना गया. ’’


मालीवाल ने कहा कि उनमें 2006 की आईपीएस अधिकारी संयुक्ता पराशर हैं जो फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी में हैं. उन्होंने असम में उग्रवादियों के खिलाफ संघर्ष में अदम्य साहस दिखाया.