गूगल का डूडल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रंग में रंगा
नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल का डूडल बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रंग में रंगा दिखा. दुनियाभर में आठ मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. गूगल ने आठ तस्वीरों के जरिए कला से लेकर विज्ञान क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को याद किया.
गूगल के डूडल की पहली तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला एक छोटी बच्ची को उन महिलाओं की कहानी सुना रही है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई और कई लोगों के लिए प्रेरणा बनीं.
एक अन्य तस्वीर में नन्ही बच्ची उन 13 महिलाओं की कहानियों के बारे में सोचती हैं. ये महिलाएं पायलट, गायिका, एस्ट्रोनॉट, शास्त्रीय नृत्यांगना, वैज्ञानिक, चिकित्सक, लॉन टेनिस खिलाड़ी हैं.
गौरतलब है कि 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था. इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया.
संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.