International Womens Day: कर्नाटक पर्यटन विभाग (Karnataka Tourism Department) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को खास तोहफा देने का एलान किया है. कर्नाटक सरकार के मयूरा ग्रुप ऑफ होटल्स में सभी महिलाएं कमरे की बुकिंग पर 50 प्रतिशत और भोजन पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ उठा सकती हैं. कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) के अनुसार, यह ऑफर 6 मार्च से 10 मार्च के बीच केवल महिलाओं के लिए लागू है.
8 मार्च को मनाए जा रहे 48वें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कमरे की बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट और भोजन पर 20 प्रतिशत की छूट का एक विशेष प्रस्ताव 'कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम' की तरफ से मयूरा समूह के सामने पेश किया जा रहा है. विभाग ने महिला पर्यटकों से कर्नाटक के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों में इस प्रस्ताव का इस्तेमाल करने की अपील की है.
राजस्थान सरकार भी करा रही निशुल्क यात्रा
इससे पहले राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. 8 मार्च को महिलाएं और बालिकाएं रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दी. प्रस्ताव के अनुसार यह यात्रा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण और द्रुतगामी बसों में मिलेगी. महिला दिवस पर राज्य में लगभग 8.50 लाख महिलाओं और बालिकाओं द्वारा यात्रा करने का अनुमान है. इस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपए का खर्च होगा.
हर साल महिला दिवस पर मिलती है निशुल्क यात्रा की सुविधा
राजस्थान सरकार हर साल महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती है. इसके अलावा रक्षाबंधन पर भी सरकार निशुल्क यात्रा की छूट देती है. राज्य सरकार ने बजट में किराए में 30 प्रतिशत की छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. इससे भी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को खासा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: