ओडिशा: वुमेंस डे के मौके पर सीएम पटनायक ने शुरू किया महिला हेल्पलाइन नंबर
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ओडिशा में मुश्किल में फंसी महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 शुरू किया. पटनायक ने टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की जो राज्य के सभी 30 जिलों में चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी.
हेल्पलाइन हिंसा प्रभावित महिलाओं को तुरंत सहायता देगी, महिला संबंधी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी सहित कई अन्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी. राज्य सरकार के राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पटनायक ने कहा कि 50 लाख महिलाएं महिला स्वसहायता समूहों का हिस्सा बनकर अपनी सामाजिक आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सक्षम हुई हैं.
यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव टीवी, पढ़ सकते पूरी खबरें
यह भी पढ़ें: वाराणसी में बीजेपी MLA श्यामदेव राय चौधरी का चुनावी राजनीति छोड़ने का एलान
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का बजट: नया टैक्स नहीं, शिक्षा-स्वास्थ्य का खास ध्यान