कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक मंचों का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि सभी कल पूरा एहतियात बरतें और किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन ना करें. कोरोना महामारी के चलते ये लगातार दूसरा साल है जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मंचों पर मनाया जाएगा. 


केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा, "हम सभी से अपील करते हैं कि वो 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमारे स्वास्थ्य में इसके महत्व को समझें. कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग इस साल अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने घरों में योग करें."  


'स्वास्थ्य के लिए योग' है इस साल की थीम 


आयुष मंत्रालय के अनुसार इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'स्वास्थ्य के लिए योग' (योग फार वेलनेस) है. कोरोना महामारी के चलते इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल माध्यम से ही होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश मुख्य आकर्षण रहेगा.  इसके अलावा इस कार्यक्रम को आयुष राज्यमंत्री किरण रिजिजू भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा योग का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. 


योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल इस दिन को मनाया जाता है. यह दूसरा मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा. बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें 


Petrol Diesel Price: फिर लगी तेल कीमतों में आग, पटना में 100 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल


Father's Day Dialogues: Fatherhood को सेलिब्रेट करते हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये डायलॉग्स