International Yoga Day 2021 Live: पीएम मोदी का एलान- दुनिया को मिलेगा M-Yoga ऐप, कई भाषाओं में होगा योग का प्रसार
International Yoga Day 2021 Live Updates: आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. छह साल पहले प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए.
LIVE
Background
International Yoga Day 2021 Live Updates: पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस बार योग दिवस का मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है. पीएम मोदी ने रविवार रात ट्वीट कर कहा था, '21 जून को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे. इस साल की मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है. लगभग 6.30 बजे सुबह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.'
मंत्रालय ने कहा कि इस महामारी के अनुभव ने योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जनता को अधिक जागरूक बना दिया है और इस अनुभव को आयुष मंत्रालय ने अपने प्रचार प्रयासों में विधिवत समायोजित किया है. कोविड-19 पर मंत्रालय की सलाह ने प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ावा देने और कोविड-19 से निपटने के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला. इन सलाहों को सरकार और अन्य हितधारकों के कई माध्यमों के जरिए व्यापक रूप से प्रचारित किया गया और जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए भी उपयोगी पाया गया था.'
मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्टों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायक प्रक्रियाओं के रूप में कई अस्पतालों में योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है और योग इस बीमारी से तेजी से ठीक होने में अपना योगदान देता है.
ये भी पढ़ें-
21 जून से देशभर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन
कांग्रेस ने अयोध्या में जमीन खरीद में घोटाले का लगाया आरोप, कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की
सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में नागरिकों के साथ किया योग
7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर में पूंछ इलाके के नागरिकों के साथ योग किया. एक नागरिक ने बताया, "यहां पर हम दोनों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. यहां पर बच्चों ने भी योग किया जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ है."
"जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी साथ जोड़ें"
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, "योग को जीवन का हिस्सा बनाइए. वो वर्तमान में भी आपकी मदद करेगा और भविष्य में भी आपकी उर्जा को बढ़ाने का काम करेगा. योग कोरोना से पहले भी मददगार था, कोरोना के बीच भी मददगार था और कोरोना के बाद तो है ही. जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी साथ जोड़ें."
महाराष्ट्र में मुस्लिम महिलाओं ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुंबई में योगाभ्यास किया
नितिन गडकरी ने कहा- प्रधानमंत्री नियमित रूप से योग करते हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "योग विद्या, प्राणायाम हमारी विशेषता है. अब इसे दुनियाभर में मान्यता मिली है. प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र में भी इसे मान्यता मिली है. जो नियमित रूप से योग करते हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. मैं भी नियमित रूप से सुबह प्राणायाम और व्यायाम करता हूं."