International Yoga Day 2022: इस बार योग दिवस पर क्या-क्या होगा खास, जानिए हर बड़ी बात
International Yoga Day 2022: 21 जून को पूरा देश 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा. योग दिवस 2022 के मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इस बार योग दिवस बेहद खास और अलग रहने वाला है.
Yoga Day 2022: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. इस खास दिन लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है. इस साल देश में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस को लेकर देश में जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. केंद्र सरकार (Union Government) से लेकर राज्य सरकारें (State Governments) योग दिवस को खास बनाने में जुट गई हैं. जानिए इस बार योग दिवस पर क्या खास रहने वाला है.
75 मंत्री ऐतिहासिक स्थलों पर करेंगे योग
इस बार हमारे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी खास रहने वाला है. मोदी सरकार (Modi Government) के 75 मंत्री (75 Ministers) देश की 75 अलग-अलग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों पर योग करेंगे. खास बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) कर्नाटक के मैसूर पैलेस (Mysore Palace) में योग करेंगे.
गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री कहां करेंगे योग?
देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) नासिक के पवित्र ज्योतिर्लिंग त्रिम्बेकेश्वर मंदिर परिसर में योग करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी तरह, देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. jaishankhar) दिल्ली के लोटस टैंपल में योग करेंगे.
हर वर्ग के लिए खास होगा योग दिवस
इस बार सरकार ने विकलांग, ट्रांसजेंडर, महिलाओं और बच्चों के लिए स्पेशल कार्यक्रम तैयार किए हैं. गौर करन वाली बात यह है कि स्कूलों में योग शिक्षा के अभिन्न अंग वाले मानवीय मूल्यों पर भी ध्यान दिया जाएगा. केंद्र को उम्मीद है कि इस साल के आयोजन में लाखों ग्रामीण हिस्सा लेंगे, क्योंकि कॉमन सर्विस सेंटर इस प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं.
इस बार होगा गार्जियन रिंग कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के आयोजन में कई चीज़ें पहली बार देखने को मिलेगी. जिसमें अभिनव 'गार्जियन रिंग' कार्यक्रम शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें विभिन्न देशों के लोगों की भागीदारी होगी और रिले योग का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम
आयुष मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल 'योगा फॉर ह्यूमैनिटी' (Yoga For Humanity) थीम चुनी गई है. जिसका मतलब है मानवता के लिए योग. इस साल इसी थीम को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को इस बात की घोषणा की गई कि हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
योग का महत्व
योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. योग से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर रहती है. बढ़ते तनाव को कम करने और लाइफस्टाइल से पैदा होने वाली समस्याओं को योग से दूर किया जा सकता है. योग करने से शरीर मजबूती बनता है. योग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है.
ये भी पढे़ं- International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब है, जानिए क्या है योग दिवस की थीम और इतिहास
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: ED के सामने नहीं पेश हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब, बताई ये वजह