ITBP Perform Yoga in Uttarakhand: आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर दुनियाभर में लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी इसमें पीछे नहीं रहे. सिक्किम (Sikkim) में आईटीबीपी के जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच योग का अभ्यास किया. बड़ी संख्या में यहां जवानों ने दिन की शुरुआत योग का अभ्यास करके की. आईटीबीपी के जवानों ने उत्तराखंड के हिमालय में काफी अधिक ऊंचाई पर योग किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीरों ने 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर उत्तराखंड में 14,500 फीट की ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया.


कुछ दिनों पहले आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने 22,850 फीट की ऊंचाई पर उत्तराखंड हिमालय में बर्फ के बीचों बीच योग का अभ्यास किया था. ITBP पर्वतारोही पिछले हफ्ते माउंट अबी गामिन की चोटी पर थे, जहां रास्ते में इन्होंने बर्फ से ढके पहाड़ों पर योगाभ्यास किया था.


ITBP जवानों का 17000 फीट की ऊंचाई पर योग


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमवीरों ने उत्तराखंड में 14,500 फीट की ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम सहित देश के कई दूसरे हिस्सों में भी आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने हजारों फीट की ऊंचाई पर योगासन किया.






 


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों ने देश के पूर्वी छोर एटीएस लोहितपुर में योग का अभ्यास किया. सिक्किम में जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर योग किया.






ITBP जवानों का योगाभ्यास रिकॉर्ड


अभी हाल ही में आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने 22,850 फीट की ऊंचाई पर उत्तराखंड हिमालय में बर्फ के बीचों बीच योग का अभ्यास किया था. ITBP पर्वतारोही पिछले हफ्ते माउंट अबी गामिन की चोटी पर थे. आईटीबीपी पर्वतारोहियों की 14 सदस्यीय टीम ने 1 जून को बर्फ के बीचों बीच 20 मिनट तक योग का अभ्यास किया जो अब तक सबसे अधिक ऊंचाई वाला योगाभ्यास का रिकॉर्ड बन गया. केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने 21 जून को भारत और दुनिया भर में आयोजित होने वाले आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की थीम "Yoga For Humanity" यानी मानवता के लिए योग रखा है. 





ये भी पढ़ें:


International Yoga day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- योग जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज


International Yoga Day 2022: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व