Yoga Day Celebration Live: 'क्रेडिट मोदी को न मिल जाए', सुशील मोदी ने बताया योग दिवस का विपक्ष क्यों कर रहा बहिष्कार
International Yoga Day Celebration Live: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है. सियाचिन से समंदर तक पर योगा का क्रेज दिख रहा है. योगा दिवस से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़िए.
LIVE
Background
International Yoga Day 2023 Live: योग दिवस पर दुनिया भर में कार्य्रकमों का आयोजन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए हैं. आज प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित हो रहे ऐतिहासिक समारोह में योग करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर के राजदूत और 180 से अधिक देशों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस भी प्रधानमंत्री के साथ योग करने वाले हैं. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर समारोह आयोजित किया जा रहा है. कोविड के कारण 2022 में योग दिवस समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए थे. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. ऐसे में नौ साल बाद पीएम मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस दिन के ऐतिहासिक आयोजन में योग सत्र का नेतृत्व करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका गए हैं. योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि योग एकजुट करता है. यह शरीर और मन, मानवता और प्रकृति और दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट करता है, जिनके लिए यह शक्ति, सद्भाव और शांति का स्रोत है.
योग सत्र 21 जून को सुबह आठ से नौ बजे तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ग्रेट नॉर्थ पार्क में चलेगा, जहां पिछले साल दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के तहत भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के लिए उपहार स्वरूप महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कांबोज ने कहा कि इस वर्ष योग उत्सव एक बहुत ही अनोखा अवसर होगा क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने ये सुझाव दिया था और उनके नेतृत्व ने ये सुनिश्चित किया कि हर साल 21 जून वर्ष को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.
जजों ने भी किया योगाभ्यास
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के दूसरे जजों ने कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योग दिवस से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान जजों ने योगाभ्यास भी किया.
'योग को पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में स्थापित किया'
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उन्होंने योग को पूरी दुनिया में स्थापित करने का काम किया है. आज वे दुनिया के 180 देशों के साथ योग अभ्यास कर भारत की परंपरा को जीवित कर रहे हैं."
'हमारे देश की परंपरा को अपना रही दुनिया'
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. उन्होंने कहा, "योग हमारे देश की परंपरा है. यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है."
अल्मोड़ा में 20 हजार लोगों ने योग किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में योग किया. यहां धामी ने कहा, "20 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने आज यहां योग किया. निश्चित रूप से हम उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हम आज ये भी संकल्प लेते हैं कि जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे...जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट भी करेंगे."
योग दिवस पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवानों ने योग किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवानों ने योग किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
(फोटो सोर्स- भारतीय सेना) pic.twitter.com/fkd2EXvNG1