Yoga Day Celebration Live: 'क्रेडिट मोदी को न मिल जाए', सुशील मोदी ने बताया योग दिवस का विपक्ष क्यों कर रहा बहिष्कार

International Yoga Day Celebration Live: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है. सियाचिन से समंदर तक पर योगा का क्रेज दिख रहा है. योगा दिवस से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़िए.

ABP Live Last Updated: 21 Jun 2023 12:25 PM
जजों ने भी किया योगाभ्यास

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के दूसरे जजों ने कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योग दिवस से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान जजों ने योगाभ्यास भी किया.



'योग को पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में स्थापित किया'

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उन्होंने योग को पूरी दुनिया में स्थापित करने का काम किया है. आज वे दुनिया के 180 देशों के साथ योग अभ्यास कर भारत की परंपरा को जीवित कर रहे हैं."

'हमारे देश की परंपरा को अपना रही दुनिया'

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. उन्होंने कहा, "योग हमारे देश की परंपरा है. यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है."

अल्मोड़ा में 20 हजार लोगों ने योग किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में योग किया. यहां धामी ने कहा, "20 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने आज यहां योग किया. निश्चित रूप से हम उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हम आज ये भी संकल्प लेते हैं कि जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे...जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट भी करेंगे."

योग दिवस पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवानों ने योग किया

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई! योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है. योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है. योग, जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है. योग हमारे जीवन में बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सभी को और अधिक सक्षम बनाता है. आज के दिन, मैं सभी लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने का आग्रह करती हूं."

'क्रेडिट मोदी को न मिल जाए, इसलिए योग दिवस का करते हैं बहिष्कार'

योग दिवस पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, "तेजस्वी यादव जो खुद को खिलाड़ी कहते हैं, नीतीश कुमार जो कहते हैं कि मैं हमेशा योग करता हूं वो भी अपने समर्थकों से कहते हैं कि योग दिवस के मौके पर शामिल न हों. यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. इसे पतंजलि योग पीठ ने आयोजित किया था. यह कोई संघ का कार्यक्रम नहीं है. यहां जो लोग मौजूद थे वो भाजपा के कार्यकर्ता नहीं थे. सिर्फ इसलिए कि क्रेडिट मोदी जी को न मिल जाए, ये लोग योग दिवस का बहिष्कार करते हैं."

'योग हमें खुद को शांत रखना सिखाता है'

नोएडा के इंडोर स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "हमारी आर्थिक संभावनाओं के पुनरुत्थान को देखना सभी भारतीयों के लिए न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि भारत का अब सांस्कृतिक रूप से दुनिया भर में प्रभाव भी है. दुनिया न सिर्फ निवेश के अवसरों के लिए बल्कि एक विशाल वैश्विक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी भारत की ओर देखती है." वहीं मुंबई में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "योग आधुनिक तनावपूर्ण जीवनशैली का एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है. योग हमें सिखाता है कि कैसे तनाव में एक छोटी सी पहल से हम खुद को शांत कर सकते हैं."

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में योग किया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में योग किया

'कुछ लोग खुद को देश से अलग समझते हैं', योगा डे पर बोले खेल मंत्री

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमीरपुर में योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "हम पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में लेकर चल रहे हैं. कुछ लोग अपने आप को देश से अलग समझते हैं लेकिन यह उनकी मानसिकता है...अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी जी के लिए रात्रिभोज कर रहे हैं और दूसरी बार मोदी जी दोनों हाउस को संबोधित करेंगे, यह एक ऐतिहासिक पल है."

रेल मंंत्री ने बालासोर में योग किया, कहा- पूरा विश्व एक परिवार है

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ओडिशा के बालासोर में योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने योग के साथ हमारे सांस्कृतिक धरोहर वसुधैव कुटुम्बकम को जोड़ा है यानि पूरा विश्व एक परिवार है."

तमिलनाडु के रामेश्वरम में लोगों ने पानी के अंदर योग किया

भारत-चीन सीमा के पास स्थित पैंगोंग त्सो पर जवानों ने किया योगा


Yoga Day Celebration: योग दिवस पर नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा सेठानी घाट पर किया गया योगा


'योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं'

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने योग करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजे ने कहा, "भारतीय संस्कृति की एतिहासिक धरोहर 'योग' मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं. योग दिवस के अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं."



Yoga Day 2023: स्मृति ईरानी ने नोएडा में किया योग

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया.


 





जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में योग किया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योग किया.


 





CM योगी ने गोरखपुर में किया योगा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया.


आज शाम 5:30 बजे न्यूयॉर्क में UN हेटक्वॉर्टर में योग करेंगे पीएम मोदी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज शाम को भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है. 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था. तभी से लेकर आज तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.

योग हमारी अंतदृष्टि को जोड़ता है- PM मोदी

योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, योग का विस्तार उस विचार का विस्तार है जो पूरी दुनिया को एक करता है. G20 की थीम भी वन अर्थ, वन फैमली और वन फ्यूचर रखी गई है. योग एक ऐसे स्वस्थ और सामर्थ्यवादी समाज का निर्माण करता है जिसकी उर्जा अधिक होती है. भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने विविधताओं को सेलिब्रेट किया है. योग हमारी अंतदृष्टि को जोड़ता है. हमें योग के जरिेए अंतर्रविरोधों को खत्म करना है.

योग दिवस पर अमेरिका से पीएम मोदी का संदेश

योग दिवस पर पीएम मोदी ने अमेरिका से एक वीडियो संदेश भेजा है. पीएम मोदी ने कहा, आज पूरी दुनिया वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर एक साथ योग करेंगे. लोगों ने योग से पूजा को महसूस किया है. योग एक ग्लोबल स्प्रिट बन चुका है. योग हमें एक दूसरे से जोड़ता है. 

जबलपुर में भारत सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा

देशभर में योग दिवस पर केंद्र सरकार और बीजेपी की ओर से कई बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. योग दिवस पर भारत सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा जबलपुर में जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थोड़ी देर में 15 हजार लोगों के साथ योग करेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन फ्रांस में, गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के इंडिया गेट और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीच समंदर में INS विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ योग करेंगे.

योग दिवस पर दुनिया में भारत का डंका

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. वसुधैव कुटुम्बकम के थीम पर नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी शाम साढ़े पांज बजे न्यूयॉर्क में UN हेटक्वॉर्टर में योग करेंगे.

बैकग्राउंड

International Yoga Day 2023 Live: योग दिवस पर दुनिया भर में कार्य्रकमों का आयोजन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए हैं. आज प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित हो रहे ऐतिहासिक समारोह में योग करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर के राजदूत और 180 से अधिक देशों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. 


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस भी प्रधानमंत्री के साथ योग करने वाले हैं. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर समारोह आयोजित किया जा रहा है. कोविड के कारण 2022 में योग दिवस समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए थे. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. ऐसे में नौ साल बाद पीएम मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस दिन के ऐतिहासिक आयोजन में योग सत्र का नेतृत्व करने वाले हैं.


प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका गए हैं. योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि योग एकजुट करता है. यह शरीर और मन, मानवता और प्रकृति और दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट करता है, जिनके लिए यह शक्ति, सद्भाव और शांति का स्रोत है.


योग सत्र 21 जून को सुबह आठ से नौ बजे तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ग्रेट नॉर्थ पार्क में चलेगा, जहां पिछले साल दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के तहत भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के लिए उपहार स्वरूप महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.


इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कांबोज ने कहा कि इस वर्ष योग उत्सव एक बहुत ही अनोखा अवसर होगा क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने ये सुझाव दिया था और उनके नेतृत्व ने ये सुनिश्चित किया कि हर साल 21 जून वर्ष को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.