UN में योग कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, 'ये भारत से आया, लेकिन कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी से मुक्त है'
Happy Yoga Day 2023: पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय में कहा कि योग लोगों को एक करता है. इससे हम स्वस्थ भी रहते हैं.
International Yoga Day 2023: पीएम मोदी ने बुधवार (21 जून) को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना है. इस कारण आप एक साथ आ रहे हैं. यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.
पीएम मोदी ने कहा कि नौ साल पहले यहां ही मुझे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था. उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया कि योग भारत से आया है, लेकिन ये कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है.
उन्होंने कहा कि योग जीवन का एक तरीका है. ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है. ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है. आइए हम लोग योग की शक्ति का उपयोग स्वस्थ और खुश रहने के लिए करें.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं. उन्होंने आगे कहा कि योग आप अकेले और समूह दोनों में कर सकते हैं. योग सभी धर्म और संस्कृति के लिए है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए पूरी दुनिया एक साथ आई थी. बाजरा एक सुपरफूड है. वे समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष क्या बोले?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने इस दौरान कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं. वह है संतुलन हासिल करना. योग हमें भौतिक रूप से बदलता है. मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है. मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं.
ये भी पढ़ें- Yoga Day 2023: दिल्ली में योग पर राजनीति, फ्री क्लासेस बंद होने पर केजरीवाल सरकार ने जताई नाराजगी