(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
International Yoga Day 2024 Highlights: PM मोदी ने बताया योग का फायदा, कहा- 'जीवन से जोड़ेंगे तो मिलेगा हमेशा लाभ'
International Yoga Day 2024 Highlights: इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस की थीम 'Yoga For Self and Society' (स्वयं और समाज के लिए योग) है.
LIVE
Background
International Yoga Day 2024 Highlights: भारत के साथ-साथ आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 2014 से हुई. योग दिवस के मौके पर सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी अलग-अलग जगहों पर योग करते हुए नजर आए. इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (21 जून) को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग दिवस मनाया. वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे थे.
इस साल योग दिवस की थीम 'Yoga For Self and Society' (स्वयं और समाज के लिए योग) है, जो स्वंय और समुदाय के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर जोर देता है. प्रधानमंत्री दिन में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को डल झील के किनारे योग करने के लिए 7,000 से अधिक लोग उनके साथ शामिल हुए.
समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के लिए इसके लाभों को उजागर करने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर नामित किया था. पीएम मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्रीय महासभा (यूएनजीए) में अपने संबोधन के दौरान योग को समर्पित एक वैश्विक दिवस का विचार प्रस्तावित किया था. दिसंबर 2014 में, यूएनजीए ने 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया.
इसके बाद से ही हर साल 21 जून को देश और दुनिया में लोग योग दिवस मनाते हैं. संयुक्त राष्ट्र योग को भारत में उत्पन्न शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तत्वों वाली एक प्राचीन पद्धति के रूप में वर्णित करता है. 'योग' शब्द संस्कृत से आया है, जिसका अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना, जो शरीर और चेतना के एकीकरण का प्रतीक है. आज योग भारत के साथ-साथ दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुका है. नीचे दिए गए कार्ड्स में आप योग दिवस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
International Yoga Day 2024: मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
मणिपुर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया तथा राज्यपाल अनसुइया उइके और मुख्यमंत्री ने योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ राजभवन में योग किया. उन्होंने लोगों से जीवन को स्वस्थ्य और संतुलित बनाने के लिए हर रोज योग करने की अपील की. अनसुइया उइके ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पहल की थी और हमारे दैनिक जीवन में योग के महत्व को दर्शाते हुए आज पूरे देश और विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है.' मुख्यमंत्री ने भी इंफाल के खुमान लम्पक इनडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया.
International Yoga Day: झारखंड में मनाया गया योग दिवस
झारखंड में शुक्रवार को 10वां अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाग लिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं साथ कांके डैम परिसर में आयोजित योग सत्र में भाग लिया. झारखंड के मुख्यंत्री चंपई सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अतंरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.
International Yoga Day: असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल योग दिवस में भाग लिया
पूरे देश के साथ असम में भी शुक्रवार को उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ अन्य नेताओं ने सुबह से ही पूर्वोत्तर राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग कार्यक्रमों में भाग लिया. शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘फिट इंडिया के लिए योग, सभी के लिए योग! 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तेजपुर में एक समारोह में सम्मिलित हुआ.’’
International Yoga Day: असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल योग दिवस में भाग लिया
पूरे देश के साथ असम में भी शुक्रवार को उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ अन्य नेताओं ने सुबह से ही पूर्वोत्तर राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग कार्यक्रमों में भाग लिया. शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘फिट इंडिया के लिए योग, सभी के लिए योग! 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तेजपुर में एक समारोह में सम्मिलित हुआ.’’
International Yoga Day Updates: मानसिक और शारारिक बैलेंस के लिए योग जरूरी- अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि मानसिक और शारीरिक संतुलन के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है. मैं सभी से योग का अभ्यास करने का आग्रह करता हूं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने योग भी किया.