नई दिल्ली: आज तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  है. इस मौके पर भारत समेत दुनिया के 150 देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में आज करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लखनऊ में जहां पीएम मोदी और सीएम योगी योग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. वहीं अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउन्ड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम रुपाणी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया.

यहां जानें कहां-कहां हो रहे हैं कार्यक्रम

दिल्ली- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम का उद्धघाटन करेंगे. कार्यक्रम सुबह 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली (चाण्यक्यपुरी)- केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अन्य देशों के मिशन के प्रमुखों के साथ चाण्यक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय केंद में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.

 दिल्ली (रामलीला मैदान)- दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सुबह 7 बजे अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

श्रीनगर- योग दिवस के श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी के जवान भी हिस्सा लेंगे.

जयपुर- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह 6.30 बजे जयपुर के सवई मानसिंह स्टेडियम में योग शिविर में हिस्सा लेंगी.

भोपाल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सुबह 6.30 बजे से 9 बजे योग करेंगे.

पटना- पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में सुबह 6.30 बजे योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील  मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उपास्थित रहेंगे.

मुंबई- मुंबई में बीजेपी नेता शायना एनसी सुबह 6.30 से मरीन ड्राइव पर योग शिविर में शामिल होंगी. कई सेलीब्रिटी जैसे अरबाज़ खान, मलाइका अरोड़ा और अन्य हस्तियां भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.

मुंबई– योग दिवस के मौके पर आज आईएनएस विराट पर सैकड़ों नौसैनिक एक साथ योग करेंगे. पश्चिमी नौसेना कमांड के प्रमुख गिरीश लूथरा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 9.1     5 बजे तक आयोजित किया जाएगाय

नागपुर- केंदीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर में यशवंत स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक साथ योग करेंगे. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी शामिल होंगे.

जम्मू- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सुबह 5.30 बजे योग शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

मणिपुर- केंदीय मानव संसाधन मंत्री मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मणिपुर में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

सिक्किम-  केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

चंडीगढ़- केंद्रय मंत्री जेपी नड्डा चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

शिमला-  केंद्रय मंत्री स्मृति इरानी हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

विशाखापट्टनम- केंदीय मंत्री पीयूष गोयल विशाखापट्टनम में रहेंगे.