Eknath Shinde Breaking: एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'मेरा शिवसेना छोड़ने का कोई विचार नहीं'
Maharashtra Eknath Shinde Live Updates: महाराष्ट्र में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है. शिंदे बागी विधायकों के साथ सूरत में हैं.
LIVE
Background
Breaking News LIVE Live Updates: आज पूरी दुनिया 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है...हिंदुस्तान से लेकर अमेरिका तक सारा संसार आज योग मय हो चुका है. कोरोनी की वजह से योग के सार्वजनिक कार्यक्रम से दूर रहे पीएम मोदी दो साल बाद आज एक बार फिर मैसूर में 15 हजार लोगों के साथ योग करते नजर आएंगे.
मैसूर पैलेस ग्राउंड में PM मोदी योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. देश के 75 शहरों में 75 केंद्रीय मंत्री एक साथ योग करेंगे. योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' रखा गया है. पीएम मोदी की पहले पर पूरी दुनिया पिछले 8 साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. 2015 में दिल्ली में राजपथ से योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई और इस दौरान पीएम मोदी खुद राजपथ पर योग करते दिखे. पिछले 8 साल से पीएम मोदी लगातार योग दिवस कार्यक्रम में अलग अलग जगहों पर योग करते नजर आए. हालांकि पिछले दो साल कोरोना काल की वजह से वो सार्वजनिक योग कार्यक्रम से दूर रहे लेकिन वर्चुअली योग में शामिल रहे.
इसके साथ ही, राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए आज बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक आज शाम 6.45 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी. बैठक को मंथन बैठक नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं. इसके अलावा, राहुल गांधी से चालीस घंटे की पूछताछ के बाद ईडी आज एक बार फिर से पूछताछ करेगी.
इसके अलावा, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 40 घंटे की अब तक हुई पूछताछ के बाद मंगलवार को फिर से बुलाया गया है. सोमवार को राहुल से करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई थी. इसके विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर विरोध जताया था. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को विपक्ष के खिलाफ राजनीति से प्रेरित बताया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा आरोप
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि विधायक नितिन देशमुख को सूरत में भाजपा ने पकड़ा हुआ है, मुंबई से अगवा किया गया था. सोमवार रात जब उसने भागने की कोशिश की तो गुजरात पुलिस और गुंडों ने पिटाई की है. मुंबई के गुंडे हैं, गुजरात की धरती पर हिंसा की?
बागी शिवसेना विधायकों को किया जाएगा शिफ्ट- सूत्र
सूत्रों के पता चला है कि सूरत के होटल से बागी शिवसेना विधायकों को आज रात शिफ्ट किया जाएगा. विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से ले जाया जाएगा. अभी जगह कन्फ़र्म नहीं है.
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक बुलाई गई
महाराष्ट्र में सियासी संकट को देखते हुए कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक कल दोपहर 1 बजे होगी.
शिवसेना विधायकों को किया जा रहा शिफ्ट
शिवसेना विधायकों को होटल ITC परेल में शिफ्ट किया जा रहा है. संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी होटल में रहेंगे.
एकनाथ शिंदे की CM उद्धव ठाकरे से हुई बात
एकनाथ शिंदे की CM उद्धव ठाकरे से फोन पर 15 मिनट बातचीत हुई है. एकनाथ शिंदे से मिलने गए मिलिंद नार्वेकर के फोन से बातचीत हुई. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि शिवसेना और बीजेपी की मिलकर सरकार बने. मैंने पार्टी विरोधी कोई कदम नहीं उठाया फिर मुझे ग्रुप लीडर पद से क्यों हटाया गया. मेरा शिवसेना पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं. मैं हमेशा बाला साहब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक था और रहूंगा.