योग दिवस: दिल्ली में दफ्तर निकलने से पहले जानिए, किस -किस रूट पर आवाजाही पर है रोक
![योग दिवस: दिल्ली में दफ्तर निकलने से पहले जानिए, किस -किस रूट पर आवाजाही पर है रोक International Yoga Day Many Route Including Connaught Place Blocked Blocked Due To This Event योग दिवस: दिल्ली में दफ्तर निकलने से पहले जानिए, किस -किस रूट पर आवाजाही पर है रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/21021424/cp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इनर सकर्लि, मिडल सकर्लि और कनॉट प्लेस में आकर मिलने वाले रास्ते कल सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे.
आयुष मंत्रालय इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. मुख्य कार्यक्रम कनॉट प्लेस (सीपी) में सुबह छह बजे से सुबह 7:40 तक आयोजित हुए.
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (यातायात) ने कहा कि सीपी के आउटर सकर्लि और वहां तक आने वाली नौ सड़कों पर यातायात सुबह पांच बजे से करीब नौ बजे तक आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा.
अधिकारी ने कहा कि बाबा खड़ग सिंह मार्ग, शहीद भगत सिंह मार्ग, पंचकुइयां मार्ग, चेम्सफोर्ड मार्ग, मिंटो मार्ग, बाराखंभा मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ और पालर्यिामेंट स्ट्रीट पर यातायात प्रभावित रहेगा.
उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेस के चारों ओर के अन्य सभी बड़े मार्गो और उससे जुड़े इलाकों में वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)