International Yoga Day 2023: दुनियाभर में 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर पंजाब सरकार ने आज (20 जून) योग का आयोजन किया है. सरकार की योगशाला कार्यक्रम के फेज 2 की शुरुआत पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने आयोजन को लेकर जानकारी दी.


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की सेहत ठीक रखना है. योग शुरू करने के लोग फिजिकल और मेंटल स्वस्थ रहेंगे. जिससे सोशल और इकनॉमिक तौर पर पंजाब मजबूत हो सके.


डॉ बलबीर सिंह ने कहा, आज बहुत सारे जिलों से लोग आए है. लोगों की डिमांड बढ़ रही है. पहले हमने पांच शहरों में शुरू करना था, लेकिन जालंधर में उपचुनाव के चलते नहीं हो पाया था. हालांकि अब जालंधर को जोड़ते हुए 5 शहरों में शुरू कर रहे हैं. इसके बाद डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर में शुरू करेंगे और फिर सब डिस्ट्रिक्ट में भी इसे शुरू करेंगे. उसके बाद फिर गांव-गांव तक पहुंचेंगे.


योग के लिए 25 लोगों पर एक योगा टीचर
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि योग कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में भी किया था, लेकिन वो बंद हो गया. केजरीवाल सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि इस पर जो राजनीति होती है. वो घटिया है. पंजाब में ये बंद नहीं करवा पाएंगे. दिल्ली में इन्होंने बंद करवा दिया था. लोगों के बीच इसकी काफी डिमांड है. हम वो सभी काम पंजाब में करेंगे जो काम हम दिल्ली में नहीं कर पाएं. योग के लिए 25 लोगों पर एक योगा टीचर होगा. हर टीचर रोजाना चार क्लास लेगा और जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती रहेगी हम और भी योगा ट्रेनर उतारेंगे.


योगा डे (21 जून) से एक दिन पहले कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद पूछे जाने पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि हम कल भी करेंगे परसों भी करेंगे. हालांकि स्टेट का प्रोग्राम एक दिन पहले होता है, जिस वजह से हमने इसको आज शुरू किया.


ये भी पढ़ें:


India-Vietnam Relations: चीन के मोर्चे पर बड़ा कदम- वियतनाम को मिसाइल युद्धपोत 'INS कृपाण' गिफ्ट में देगा भारत