अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कल (21 जून 2024) पूरे देश में मनाया जाएगा. इसे लेकर हर जगह खास तैयारियां की गईं हैं. योग दिवस से एक दिन पहले योग गुरु बाबा रामदेव से एबीबी न्यूज ने मुलाकात की और योग से लेकर राजनीति तक पर खुलकर बात की.
इस मुलाकात और बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने भी जहां एक तरफ शरीर को फिट रखने के टिप्स दिए तो दूसरी तरफ उन्होंने राजनीति पर भी खुलकर बात की और उसे भी योग से जोड़ने की कोशिश की. बाबा रामदेव ने मौजूदा समय में तनाव मुक्त रहने के लिए आसन और प्रणायाम को जरूरी बताया.
'विपक्ष को कहें प्रतिपक्ष, ये होगा वैचारिक लोकतंत्र'
बाबा रामदेव ने बातचीत में कहा कि चुनाव में जीत हार तो लगी रहती हो. कोई जीतेगा तो कोई हारेगा, लेकिन हमें विपक्ष को भी पूरा सम्मान देना चाहिए. विपक्ष को प्रतिपक्ष कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो तो यह वैचारिक लोकतंत्र होगा. हम पक्ष और विपक्ष में न जाएं.
'पूरे पांच साल सरकार चला लेंगे पीएम मोदी'
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर जब उनसे पूछा गया कि 2014 और 2019 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था, लेकिन इस बार पूरा एनडीए मिलकर किसी तरह बहुमत तक पहुंचा है. सरकार पर खतरे की बातें कही जा रही हैं. इस बार स्पष्ट बहुमत नहीं है. हर तरफ संतुलन बनाकर चलने की बात कही जा रही है तो बाबा रामदेव ने कहा कि यह योग वाली सरकार है. सरकार को इस बार संतुलन बनाकर ही चलना होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी को सबको साथ लेकर चलना आता है और वह पूरे पांच साल सरकार चला लेंगे.
नीतीश कुमार की भी की तारीफ
बाबा रामदेव से जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया ने जबरन उनकी छवि पलटूराम की बना दी है. वह अच्छे इंसान हैं और इस बार बीजेपी के साथ ही रहेंगे. वह कहीं नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें