Rajasthan: राजस्थान में आज होगा राज्यसभा चुनाव, जयपुर के आमेर में सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
Internet Services Suspended in Jaipur: राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर के आमेर इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. आज सुबह 9 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी.
![Rajasthan: राजस्थान में आज होगा राज्यसभा चुनाव, जयपुर के आमेर में सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा Internet service will remain closed in Amer in Jaipur till 9 am due to Rajya Sabha elections in Rajasthan Rajasthan: राजस्थान में आज होगा राज्यसभा चुनाव, जयपुर के आमेर में सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/2c15e201d0a4ab14c05bd5bd90f2fefa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election in Rajasthan: देश में चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Election) पर आज मतदान होगा. जिसमें से राजस्थान(Rajasthan) भी शामिल है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha election) से पहले विधायकों को खरीद-फरोख्त से दूर रखने के लिए राजस्थान सरकार ने कांग्रेस(Congress) विधायक को उदयपुर से लाकर जयपुर(Jaipur) के आमेर(Amer) इलाके में ठहराया है. जिसके कारण इलाके में इंटरनेट(Internet) सेवा को बंद कर दिया गया है.
राज्यसभा मतदान से पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों को जयपुर के बाहरी इलाके आमेर के लीला पैलेस होटल में रखा है. वहीं राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा सीटों पर जीत की उम्मीद लगा रही कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से इलाके में गुरुवार रात 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया है.
Rajasthan | Internet services have been suspended in Jaipur's Amer area for 12 hours till 9 am of 10th June in view of Rajya Sabha elections: District Administration pic.twitter.com/WwpjdqZoGB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 9, 2022
कांग्रेस नेताओं ने लगाई जीत की उम्मीद
कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'अब बीजेपी को यह एहसास हो जाना चाहिए की वह अपनी घिनौनी हरकतों से कांग्रेस की एकता को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकते हैं.' उनका कहना है कि कांग्रेस आज होने वाले राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है.
नहीं होगी क्रॉस वोटिंग: सीएम गहलोत
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने क्रॉस वोटिंग की किसी भी संभावना को नकारते हुए कहा है कि कांग्रेस तीन सीटों को आसानी से जीत रही है. बता दें कि आज राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है.
फिलहाल राजस्थान(Rajasthan) की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस(Congress) के पास कुल 108 विधायक हैं और उन्हें तीन राज्यसभा सीट(Rajya Sabha Seat) जीतने के लिए 123 वोटों की जरूरत पड़ने वाली है. ऐसे में कांग्रेस राजस्थान के क्षेत्रीय पार्टी के विधायकों से मदद की उम्मीद कर रही है. फिलहाल राजस्थान की विधानसभा में आज सुबह 9 बजे मतदान शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. जिसकी गिनती शाम 5 बजे से की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
Prophet Muhammad Row: NSA अजीत डोभाल से मीटिंग में क्या हुई बात? ईरान ने वापस लिया बयान
MEA on China: अमेरिकी जनरल की टिप्पणी पर चीन बौखलाया, भारत ने इस अंदाज में कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)