Internet Services In Valley: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली और राज्य के टॉप पुलिस अधिकारी की हत्या (Murder) के बाद घाटी में इंटरनेट सेवाओं (Internat Services) को निलंबित कर दिया गया है. ये सेवाएं शाम 7 बजे तक बंद रहेंगी. पुलिस को आशंका है कि मोबाइल और इंटरनेट के दुर्भाग्यपूर्ण दुरुपयोग से सार्वजनिक व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा हो सकती है. अमित शाह बीते कल 3 अक्टूबर से राज्य में दो दिनों के दौरे पर हैं. अमित शाह की रैली से पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डीजी जेल एचके लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
डीजी की हत्या का शक उनके घर में काम करने वाले शख्स पर है क्योंकि पुलिस को अभी तक इसमें आतंक से जुड़ा कोई मामला नहीं मिला है. हालांकि बीते सप्ताह में ही घाटी में दो आतंकी हमले हुए हैं. तो वहीं आज अमित शाह ने जम्मू के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन किए और आरती भी की. इसके बाद उन्होंने राजौरी में एक जनसभा को संबोधित भी किया.
दो दिन के दौरे पर अमित शाह की दो रैलियां
दो दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) गए अमित शाह (Amit Shah) की दो रैलियां होनी थी, जिनमें आज राजौरी (Rajauri) में एक रैली हो चुकी है. इसके अलावा कश्मीर के बारामूला (Baramula) में एक रैली होनी बाकी है जो कल यानी बुधवार को संबोधित की जाएगी. अधिकारियों ने कहा है कि शाह के दौरे के मद्देनजर कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-पूंछ और श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर तलाशी को सघन कर दिया गया है, जबकि हालात पर पैनी नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस और अर्द्घसैनिक बलों को तैनात किया गया है. श्रीनगर-बारामूला-कुपवाड़ा राजमार्ग समेत कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Rajouri Rally: अमित शाह का बड़ा एलान, जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी समुदायों से किया आरक्षण का वादा
ये भी पढ़ें: J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर दबोचा गया, पुलिस कर रही पूछताछ