कश्मीर में पत्थरबाजी रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर लगेगा प्रतिबंध ! सूत्र
नई दिल्लीः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में कहा कि कश्मीर के पत्थरबाजों को पाकिस्तान भड़का रहा है . राज्य में पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे सबूत मिले हैं कि सीमा पार से इंटरनेट और मोबाइल के जरिए यहां के लड़कों को एनकाउंटर की जानकारी दी जाती है और उन्हें सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने के लिए कहा जाता है. खबर है कि इसे रोकने के लिए सरकार जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा सकती है
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी के लिए युवाओं को पाकिस्तान उकसाता है. गृहमंत्री के मुताबिक कश्मीर के पत्थरबाजों को उकसाने के लिए पाकिस्तान के आतंकी गुट सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. वो व्हाट्सअप ग्रुप और मोबाइल मैसेज के जरिए कश्मीर के गुमराह लड़कों को एनकाउंटर वाली जगह की जानकारी देते हैं. जिसके बाद पत्थरबाज सुरक्षाबलों की कार्रवाई रोकने के लिए उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर देते हैं. जिसका पाकिस्तानी एजेंसियां सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार करती हैं.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले बडगाम में एक आतंकी के एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजों के कहर से सुरक्षाबल के 63 जवान घायल हो गए थे और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन पत्थरबाजों की भी मौत हो गई और ये सब कुछ सीमा पार से किये जा रहे दुष्प्रचार की वजह से हुआ.
रक्षा विशेषज्ञ अनिल गुप्ता के मुताबिक पाकिस्तान की इस नापाक चाल को रोकने के लिए सरकार कुछ रास्ता निकाल सकती है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा सकती है लेकिन समस्या की असली जड़ तो पाकिस्तान के वो आतंकी ग्रुप हैं जो नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं.