इंटरपोल ने CBI को किया अलर्ट- नकली सैनिटाइजर और ऑनलाइन घोटालों को लेकर रहें सावधान
इंटरपोल ने सीबीआई को अलर्ट जारी किए हैं. इनमें एक अर्ल्ट ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर है जबकि दूसरी नकली सैनिटाइजर को लेकर है.
नई दिल्लीः इंटरपोल से प्राप्त जानकारी के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑनलाइन अग्रिम भुगतान घोटालों से संबंधित अलर्ट जारी किया है. साथ ही नकली हैंड सैनिटाइजर को लेकर भी एक अलर्ट जारी किया गया है.
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक इंटरपोल ने सीबीआई को दो अलग-अलग सूचनाएं साझा की थी. इनमें एक सूचना में बताया गया था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ आपराधिक गिरोह ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसमें वे कोई नकली पोर्टल या वेबसाइट बनाते हैं जिसके जरिए यह बताया जाता है कि यह लोग पीपीई किट या अन्य सामानों के बड़ी विक्रेता कंपनी है और इसके साथ ही कोविड महामारी से संबंधित अन्य सुरक्षात्मक उपकरण भी बेचते हैं. अपने इस पोर्टल पर वे अनेक आकर्षक तरीके से लोगों को लुभाते हैं और जब शिकार उनके जाल में फंस जाता है तो वह इससे सामान भेजने के नाम पर अग्रिम भुगतान लेते हैं.
इंटरपोल द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि यह भुगतान लेने के बाद खरीदने वाले को कोई सामान सामान नहीं भेजा जाता जिसके चलते लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. इंटरपोल ने अपने जारी अलर्ट में कहा है कि ऐसी किसी भी डील को करने के पहले कंपनी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही कंपनियां अपने कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा उनके साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हो सकती है.
इंटरपोल ने अपना दूसरा अलर्ट नकली हैंड सैनिटाइजर को लेकर जारी किया है. इस में बताया गया है कि कोविड19 महामारी के दौरान अनेकों ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जिसमें पता चला है कि हैंड सेनीटाइजर की भारी मांग के कारण नकली हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है और इस नकली हैंड सैनिटाइजर में मेथेनॉल का उपयोग किया जा रहा है. अलर्ट के मुताबिक मेथेनॉल मानव शरीर के लिए अत्यधिक जहरीला और खतरनाक हो सकता है.
सीबीआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी अलर्ट में इंटरपोल के अलर्ट के आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया है कि ऐसे कामों में लगी कंपनियों को इस बारे मे उचित जानकारी दी जाए जिससे वह किसी तरह की धोखाधड़ी में ना आएं. कोरोना का खतराः तमिलनाडु के चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन लागू