लड़कियों से जबरन देहव्यापार कराने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया, ठाणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जिस्फरोशी का काला कारोबार चलाने वाली दो महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके चंगुल ने तीन लड़कियों को आजाद कराया गया. इसमें एक पीड़िता नाबालिग और दो बालिग हैं.
मुंबई: सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए देह व्यापर कराने वाली महिला एजेंट्स को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठाणे शहर एएचटीसी (क्राइम ब्रांच) ने जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार चलाने वाली दो महिला एजेंट्स को पकड़ने के अलावा तीन लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल से आज़ाद कराया. ये महिला एजेंट्स बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, गुजरात और पुणे तक देह व्यापार के लिए लड़कियां सप्लाई करती थीं.
व्हाट्सएप लड़कियों की फोटो भेजकर ये दोनों महिलाएं कई महीनों से देह व्यापार का काला कारोबार चला रही थीं. क्राइम ब्रांच की टीम ने दो महिला दलालों के चंगुल से एक नाबालिक और दो बालिक लड़कियों को सेक्स रैकेट के दलदल से मुक्त कराया.
ठाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया, “ मंगलवार के ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने वागले इस्टेट पोलीस स्टेशन की हद में तीन हात नाका, इंटर सिटी मॉल, बस स्टेण्ड के पास बोगस ग्राहक और पंच भेजकर छापा मारा. पुलिस के छापे में 2 महिला दलालों के चंगुल से 1 नाबालिक और दो बालिक पीड़ित लड़कियों को देहव्यापार के चंगुल से रेस्क्यू किया. यह सेक्स रैकेट चलाने वाली मास्टर माइंड महिला को पुलिस ने वांटेड (फरार) बताया है. जांच में पता चला कि आरोपी महिलाएं बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, गुजरात, पुणे और लोनावला तक देह व्यापार के लिये लड़किया सप्लाई करती थीं.”
पुलिस अब देह व्यापार का घिनौना कारोबार करने वाली दो आरोपी महिलाओं के ऊपर पिटा औऱ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है. एक नाबालिग और दो बालिग पीड़ित लड़कियों को महिला सुधार गृह भेजने की कानूनी प्रक्रिया ठाणे शहर की क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.
पहले बेचती थी शिकंजी और आइसक्रीम, अब एनी शिवा बनी पुलिस अधिकारी