नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के सौ दिन पूर हो चुके हैं. अपने कामकाज को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है और सरकार किसी निर्दोष को नहीं छेड़ेगी लेकिन दोषियों को छोड़ेंगी भी नहीं. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर दूरदर्शन न्यूज को योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है. इस बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछले 100 दिन में एक भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं नहीं हुई.'


कानून व्यवस्था पर आदित्यनाथ ने कहा, 'हम लोगों ने सत्ता संभाली थी तो प्रदेश में अराजकता थी, जंगलराज था. हमने अवैध काम को रोका. अब अपराध की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई हो रही है.' उन्होंने सरकार के कामकाज के बारे में कहा, 'हमने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एंटी रोमियो स्क्वाइड बनाया. अवैध बूचड़खानों पर लगाम लगाया. अवैध पशु तस्करी बंद हुई. इस पर कोर्ट का भी आदेश आया उसे ध्यान में रखते हुए हम आगे की कार्रवाई करेंगे.'


साथ ही योगी ने सहारनपुर हिंसा पर कहा, 'सहारनपुर हिंसा में वे ही लोग शामिल थे, जो अवैध काम कर रहे थे जब उन्हें रोका गया तो ये हिंसा हुई. ये घटना साजिश के तहत हुई. डीएम औऱ एसपी ने मायावती को वहां जाने की इजाजत देकर मूर्खता की थी.'


अपराध की घटनाओं में हिंदू युवा वाहिनी के शामिल होने पर योगी ने कहा कि कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.


यहां देखें पूरा इंटरव्यू-