Interview: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा-पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित, ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर बोला हमला
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत को निश्चित बताया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरण के लिए मतदान किया जा चुका है. वहीं बुधवार को 17 अप्रैल को होने जा रहे 45 विधानसभा सीटों का चुनाव प्रचार खत्म हो गया . पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एबीपी न्यूज से बात की. इस बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कई सवालों के सधे हुए जवाब दिए और ममता बनर्जी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर हमला बोला.
सवाल-1- स्मृति जी आप जहां जा रही फर्राटेदार बंगाली में लोगों से बात कर रहीं, खुद को बंगाल की बेटी कहती हैं, लेकिन ममता बनर्जी आपको बाहरी कहती हैं?
जवाब- यह दुर्भाग्य की बात है कि एक चीफ मिनिस्टर इस तरह के वक्तव्य दे रही हैं. उन्होंने न सिर्फ हिंदुस्तानियों पर कटाक्ष किया, बल्कि चुनाव आयोग पर कटाक्ष किया है. पैरामिलिट्री फोर्स को धमकाने का दुस्साहस किया है. लेकिन मेरा मानना है कि पूर्णता न्याय जनता ही करने वाली है. अब सबको एहसास हो चुका है कि तृणमूल चुनाव हार रही है.
सवाल 2- ममता बनर्जी द्वारा सितलकूची घटना में मारे गए 4 लोगों को शहीद का दर्जा दिये जाने और भाजपा के मारे गए कार्यकर्ता आनंद के परिवार को जबरन बुलाकर मिलने को लेकर क्या कहना है?
जवाब- मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता आनंद के परिवार को जबरन धमकाकर बुलाया गया. एक मुख्यमंत्री कितनी क्रूर हो सकती हैं. एक बच्चे की हत्या कराना और फिर उसके परिवार को प्रताड़ित करके बुलाना यह क्रूरता नहीं तो और क्या है? यह पहला वाकया नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के 130 कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी के लोगों ने मौत के घाट उतारा है. इसलिए मैं मानती हूं कि अब जनता ही इसका जवाब देगी.
सवाल-3- प्रधानमंत्री को ममता बनर्जी ने चोरों का चौकीदार कहा. इसको आप किस रूप में लेती हैं?
जवाब- इस प्रकार के वाक्य बौखलाहट को दर्शाते हैं. वह जानती हैं कि इस वक्त जिस सपने को कार्यकर्ताओं के लिए बोला था, वह टूट रहा है. उनकी पार्टी के एक सदस्य(प्रशांत किशोर) ने तो उल्लेख किया है कि उनकी पार्टी के लिए यह चुनाव कठिन है. मोदी बंगाल में बहुत पॉपुलर है, अब घर का भेदी ही तो लंका ढा रहा है, तो समय आ गया है, ममता को भी इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए.
सवाल-4- ममता बनर्जी ने नॉर्थ बंगाल की एक सभा मे कहा कि दिल्ली से बाहरियों को बंगाल भेजकर बीजेपी बंगाल में कोरोना फैला रही है. आप भी कल सुबह ही दिल्ली से आई हैं?
जवाब- पहले भी उन्होंने कोरोना एक्सप्रेस का नाम दिया था, उन ट्रेनों को जो बंगाल के लोगों को लेकर दिल्ली से बंगाल पहुंच रही थी. हम कह रहे हैं कि आप 10 साल का अपना रिपोर्ट कार्ड तो बताइए. लेकिन वह अपने रिपोर्ट कार्ड पर कुछ नहीं बात करती हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनका ही वक्तव्य है, वो अपने लोगों से कह रही थी कि जितना भी कटमनी लिया है, वो सब वापस कर दीजिए. तो यह तो खुद वह मानती हैं कि उनके लोगों ने जनता से कटमनी ली है.
सवाल 5-- राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह इंसान को इंसान से लड़ाते हैं, फिर आपसे थाली बजवाएंगे. फिर आपको मरने के लिए छोड़ देंगे. इस पर क्या कहना है आपका?
जवाब- श्री गांधी को इस बात का एहसास नहीं है कि 80 करोड़ गरीब जनता के पास 8 महीने मुफ्त का राशन नरेंद्र मोदी सरकार ने भिजवाया था. शायद उनके पास यह जानकारी नहीं है कि 22 करोड महिलाओं के खाते में 30 हजार करोड़ नरेंद्र मोदी सरकार ने दिलवाया है. जो देश के सांसद विश्व का भ्रमण करते हैं, उनके पास जानकारी कम रहती है. लेकिन कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह है कि उनका सोया हुआ युवराज अचानक चार चरणों के बाद बंगाल की राजनीति में जाग गए हैं. यह दो चीजें दर्शाता है, जब उनकी पार्टी कोई चुनाव लड़ती है और विपदा में आती है, तो राहुल गांधी उसके लिए खड़े नहीं रहते.
मैं कार्यकर्ता के नाते बता सकती हूं कि कितना भी मुश्किल भरा क्षण हो, मेरी पार्टी का नेतृत्व हमेशा खड़ा रहता है. कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इस बात पर गौरव नहीं कर सकता. जो गांधी खानदान अपने वर्कर का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा?
सवाल-6- राहुल गांधी का आरोप है कि ममता बनर्जी बीजेपी से डरती है, क्योंकि उसका रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है. जो करप्शन करता है उसका कंट्रोल भाजपा के पास हैं, मैं अंतिम दम तक नहीं झुकूंगा क्योंकि मैंने एक रुपये की भी चोरी नहीं की है? इस पर क्या कहन है ?
जवाब- जिस खानदान ने इस देश में रिमोट कंट्रोल की सरकार चलाई हो, उनको गुड और बैड गवर्नेंस का पता ही नहीं होता. जिसने अपनी माताजी को रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाते देखा हो उसे इस बात का गुमान और खुशफहमी है कि देश की पूरी राजनीति रिमोट कंट्रोल से चलती है. रिमोट कंट्रोल की राजनीति को त्याग कर ही लोगों ने नरेंद्र मोदी को इस देश की कमान सौंपी थी. लेकिन आज जवाब राहुल गांधी को ही देना होगा कि वह केरल में वामपंथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है और बंगाल में वामपंथ के साथ खड़े हैं. तो जवाब उन्हें देना है।
वैसे 2 मई को भाजपा बंगाल में कमल खिलाने जा रही है.
ये भी पढ़ें
Delhi Curfew: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, उपराज्यपाल से बैठक के बाद हुआ फैसला
देश में टीका उत्सव के चौथे दिन 33 लाख डोज दिए गए, लेकिन नहीं दिखा कुछ खास उत्साह