जम्मू: भारतीय सेना ने आज जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिये को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी के पास जवानों ने देर रात घुसपैठिए को मार गिराया.
नहीं हो सकी है मृतक घुसपैठिए की पहचान
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, "सेना के चौकस जवानों ने तड़के 2.30 बजे कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं." मेहता ने बताया, "इस दौरान घुसपैठिए को मार गिराया गया. अभी मृतक घुसपैठिए की पहचान नहीं हो सकी है."
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, पोर्टर की मौत
तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर के केरान सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीडफायर का उल्लंघन किया जिससे सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ.
सेना के एक अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल केरान सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघषर्विराम का उल्लंघन किया जिससे एक सेना पोर्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ. अधिकारी ने कहा कि मृतक पोर्टर का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंपा गया है जबकि घायल जवान का इलाज चल रहा है.
शुक्रवार मारे गए थे BAT के दो आतंकी
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकियों को भारतीय सैनिकों ने उसी के भाषा में जवाब दिया और जम्मू कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा के पास जवाबी कार्रवाई करते हुए BAT के दो आतंकियों को मार गिराया था. सेना के मुताबिक बैट के आतंकियों ने एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रहे भारतीय सैनिकों पर हमला करने की कोशिश की थी.