J&K: अलगाववादी नेताओं पर कसा शिकंजा, अब संपत्तियां जब्त करने की तैयारी में जांच एजेंसियां
केंद्र सरकार ने आज के अलगावदी नेता यासिन मलिक की अगुवाई वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत बैन लगा दिया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ी 25 और शब्बीर शाह की चार संपत्तियों और आतंकवादी संगठनों से जुड़े अन्य दर्जनों लोगों की अचल संपत्तियों को जल्द ही जांच एजेंसियों द्वारा जब्त किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में स्थित अलगाववादी या आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान का हिस्सा होगी.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों ने इस संबंध में आंकड़े जुटाए हैं और कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियां या पत्थर फेंकने की मशीनरी चलाने वाले व्यक्तियों अथवा समूहों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी है.
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों पर मोदी सरकार का शिकंजा, यासीन मलिक के JKLF पर बैन
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाफिज सईद और उसके करीबियों से जुडी़ 25 संपत्तियों की पहचान की है और उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जब्त किया जाएगा. ऐसी ही कार्रवाई जम्मू-कश्मीर स्थित अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ भी की जाएगी.
JKLF पर बैन के बाद बोलीं महबूबा- ये प्रतिबंध कश्मीर को खुली जेल में बदल देगा
वहीं, आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आज के अलगावदी नेता यासिन मलिक की अगुवाई वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत बैन लगा दिया है. कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का येदियुरप्पा पर BJP नेताओं को 1800 करोड़ देने का आरोप, बीजेपी बोली- ये झूठ की राजनीति
बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझीबीएसपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मेरठ से हाजी याकूब और सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान लड़ेंगे चुनाव कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक
वीडियो देखें-