पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले की जांच पूरी: सीबीआई
नयी दिल्ली: सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि पत्रकार रंजन हत्या मामले की जांच पूरी हो गई है और आरजेडी के बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है. अदालत के एक सवाल के जवाब में जांच एजेंसी ने कहा कि इसने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ एक भगोड़े आरोपी के फोटोग्राफ और वीडियो की मीडिया में आई खबरों की जांच नहीं की है.
अदालत के मामले की जांच स्थिति के बारे में पूछने पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने यह हलफनामा (Affidavit) दिया गया. सीबीआई के वकील ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट सीबीआई की विशेष अदालत के सामने 22 अगस्त को दायर की गई.
बेंच ने जब पूछा कि क्या सीबीआई ने मीडिया की इन ख़बरों और वीडियो से जुड़े मुद्दे की जांच की है जिसमें तेज प्रताप यादव उस समय के एक फरार आरोपी के साथ दिखे, इसपर सीबीआई ने कहा कि इसकी अभी तक जांच नहीं की गई है. इसके बाद अदालत ने मामले को आठ हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने पहले शहाबुद्दीन, यादव और बिहार सरकार को रंजन की पत्नी की याचिका पर नोटिस जारी किया था जिसमें उन्होंने मामले को बिहार के सिवान से दिल्ली ट्रांंसफर करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि आगे की जांच करे और पुलिस को आदेश दिया कि पत्रकार की पत्नी आशा रंजन और उनके परिजन को सुरक्षा दी जाए.