दिल्ली अग्निकांड के बाद सतर्कता बढ़ी, देश के अन्य राज्यों में अवैध फैक्ट्रियों की पड़ताल शुरू
दिल्ली अग्निकांड के बाद अन्य राज्यों में भी अवैध फैक्ट्रियों के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली अग्निकांड के बाद अब देश के अन्य राज्यों ने भी अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली से सटे नोएडा,गाजियाबाद में इस तरह की अवैध फैक्ट्रियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिले हैं.
दिल्ली अग्निकांड के बाद देश के वे राज्य भी सर्तक हो गए हैं जहां बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां काम कर रही हैं. राज्यों की सरकारों ने अब अपने अपने यहां इन फैक्ट्रियों की स्थिति का परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं इन फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की भी पड़ताल की जाएगी.
मानकों में कमी मिलने पर इन फैक्ट्रियों के संचालकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा. राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश और नोएडा में भी कार्रवाई को लेकर फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप है. इसके अतिरिक्त स्कूल,कालेजों और आफिसों में भी सुरक्षा के मानकों की जांच करने के लिए कहा गया है.
रिहायशी इलाकों में फैक्ट्री में होने वाले हादसों को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत अग्निशमन विभाग को होती है. संकरी और पतली गलियों और सड़कों के बीच राहत कार्यों में अड़चन आती है. इस समस्या को देखते हुए वाटर प्वाइंट बनाने की भी योजना तैयार की जा रही है ताकि आग लगने जैसी स्थिति में बुझाने के लिए आसानी से पानी उपलब्ध हो सके. अग्निकांड की घटना के बाद अवैध फैक्ट्रियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके लिए प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों को अवैध फैक्ट्रियों की सूची जल्द तैयार करने के लिए कहा गया ताकि कार्रवाई की तैयारी शुरू की जा सके. वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ मीटिंग कर ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य राज्यों में भी इसी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं ये भी माना जा रहा है कि फैक्ट्री में किसी भी तरह के निर्माण के लिए सरकारी विभागों से स्वीकृति लेनी होगी. ऐसा न करने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.