INX मीडिया केस: आज फिर गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. तब से वे लगातार सीबीआई की रिमांरड में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. सूत्रों के मुताबिक अब ईडी की टीम बुधवार को तिहाड़ में उनसे पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी तो गिरफ्तार भी कर सकती है.
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एक बार फिर मुश्किल में पड़ने जा रहे हैं. दिल्ली की विशेष अदालत ने ईडी को आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में चिदंबरम से तिहाड़ जेल मे पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. साथ ही यह भी कह दिया है कि यदि पूछताछ के दौरान ईडी को लगता है कि गिरफ्तार करने की जरूरत है तो गिरफ्तार भी कर सकती है. अब ईडी की एक टीम बुधवार की सुबह तिहाड़ जेल जाकर चिदंबरम से पूछताछ करेगी और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
आईएनएक्स मीडिया केस मे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था और सीबीआई रिमांड से आने के बाद से चिदंबरम लगातार तिहाड़ जेल मे हैं. इस मामले में मनी लांड्रिग एक्ट के तहत ईडी ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हे रिमांड पर लेने की अपील कोर्ट से की थी जिसका चिदंबरम के वकीलों ने विरोध किया था. इस बारे मे कोर्ट ने मंगलवार की शाम को फैसला देने को कहा था. आज कोर्ट ने कहा कि ईडी चिदंबरम से तिहाड़ मे जा कर पूछताछ करे और यदि उसे जरूरत महसूस हो तो वो गिरफ्तार कर सकती है.
ईडी सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह अधिकारियों की एक टीम तिहाड़ जेल जायेगी जहां चिदंबरम से पूछताछ की जायेगी. ईडी का अभी तक दावा है कि चिदंबरम जांच मे सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे मे संभावना है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी और कोर्ट से रिमांड मांगेगी.
PMC बैंक घोटाला: जांच के घेरे में आ सकते हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूछताछ संभव
क्या है आईएनएक्स घोटाला
इस घोटाले में आरोप है कि तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख कर वित्त मंत्रालय एफआईपीबी के तहत आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 305 करोड़ रुपये विदेशों से लाने की इजाजत दी और अलग अलग दो आदेश निकाले. उस समय वित्त मंत्री के पद पर पी चिदंबरम थे. आरोप है कि अपने बेटे कार्ति को फायदा पहुंचाने के लिए चिदंबरम ने ये कदम उठाया था.
इस मामले मे आईएनएक्स की पूर्व निदेशक इंद्राणी मुखर्जी सरकारी गवाह बन चुकी हैं और उन्होंने अपने बयानों में कहा कि चिदंबरम ने अपने बेटे की कंपनियों का ख्याल रखने को कहा था और इसके बदले उनके बेटे से जुड़ी कथित कंपनियों मे पैसा भी गया.