INX मीडिया केसः पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
पी चिदंबरम को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
![INX मीडिया केसः पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई INX Media case Judicial custody of Chidambaram extended till October 17 INX मीडिया केसः पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/13084309/chidambaram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. सीबीआई ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था जिसके बाद स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
पी चिदंबरम को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. गौरतलब है कि पी चिदंबरम फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. आज दिल्ली की अदालत में 74 साल के पी चिदंबरम ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए तिहाड़ जेल में घर का बना खाना मुहैया कराने का अनुरोध किया. सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को जोर बाग स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था.
INX media matter: Judicial custody of P. Chidambaram extended till October 17 in CBI case by a Delhi court. pic.twitter.com/05NXwvz6Sn
— ANI (@ANI) October 3, 2019
सीबीआई ने 2007 में बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा 305 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दिये जाने में कथित अनियमितताओं को लेकर 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी. इससे पहले आज पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट के उनकी जमानत रद्द किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की कल सुनवाई हो सकती है.
मध्य प्रदेश में महात्मा गांधी का अपमान, 2 अक्टूबर को जयंती के दिन तस्वीर पर लिखा राष्ट्रद्रोही
आज तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्विटर पर एक टिप्पणी पोस्ट की जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया गया कि इस समय देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है? चिदंबरम के ट्वीट में लिखा गया था कि 'जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के साल भर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?' साथ ही ट्वीट में आगे लिखा गया था कि 'भाईचारा पूरी तरह से मर गया है. जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है. समानता एक दूर का सपना है. सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं. आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है.'
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, पूर्व मंत्री को मिला टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)