नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कार्ति को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट से कार्ति ने कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट ने ईडी और सीबीआई से कुछ सवाल तो पूछ लिए लेकिन जांच की किसी कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई है.
बता दें कि कार्ति चिदंबरम की याचिका पर 8 मार्च को फिर से सुनवाई होगी. कार्ति ने कहा है कि उन्हें INX मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया लेकिन ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच शुरू कर दी है. ये ऐसा मामला है जो उनके पिता की तरफ से उन्हें मिले कुछ पैसों का है. साथ ही कार्ति चिदंबरम ने यह भी कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है.
कार्ति के आरोपों पर कोर्ट ने ईडी और सीबीआई से जवाब मांगा है. लेकिन इस मामले में किसी कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाने से मना कर दिया है.
देखें वीडियो