नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच के दौरान बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस मामले मे अब पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को आरोपी नंबर वन बनाया जा रहा है. वहीं पता चला है कि कार्ति से जुडी कंपनी का बैंक खाता चीन के बैक में भी है. साथ ही वित्त मंत्रालय के पांच पूर्व अधिकारियो को इस मामले मे आरोपी बनाने की तैयारी की जा रही है.


पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नही मिली है और निचली अदालत ने उन्हे फिर से चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है जहां चिदंबरम ने कहा कि उनके नीचे एफआईपीबी डिवीजन में 7-8 अधिकारी थे जो बेहद काबिल थे और उनकी अनुशंसा पर वो फाइल पास करते थे उनके पास इतना समय नही होता था कि वो सारी फाइलें पढ़ें.


एफआईपीबी में तैनात इन अधिकारियो को शायद भरोसा रहा होगा कि पी चिदंबरम उन्हें बचा लेंगे लेकिन खुद चिदंबरम ने ही घोटाले की सारी कवायद अधिकारियो पर डाल दी और अब जांच एजेंसिया इनमें से पांच अधिकारियो को आरोपी बनाने जा रही है.


इन पांच अधिकारियों को आरोपी बनाने की तैयारी


सूत्रो के अनुसार जिन अधिकारियो को आरोपी बनाने की तैयारी की जा रही है उनमें तत्कालीन अतिरिक्त सचिव सिंधुश्री खुल्लर, सयुंक्त सचिव अनुप के पुजारी, निदेशक प्रबोध सक्सेना, अंडर सचिव रबिन्द्र प्रसाद औरसेक्शन अधिकारी अजिथ कुमार डुंग के नाम शामिल हैं.


सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों के रोल के बारे में चिदंबरम से पूछताछ की गई है और कुछ का उनसे आमना सामना भी कराया जा रहा है जिससे सच्चाई सामने आ सके. अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि इन अधिकारियों ने एफआईपीबी फाइल पर नियमों के मुताबिक काम नही किया लिहाजा फाइल पास कराने में इन लोगो की भी अहम भूमिका रही. जबकि नियमों के मुताबिक यदि ये अधिकारी फाइल पर जांच कराने का कमेंट लिखते तो फाइल पास ही ना होती.


जांच से जुडे एक आला अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच इशारा करती है कि केवल आईएनएक्स ही नहीं कुछ और मामलों मे भी एफआईपीबी एप्रूवल चिदंबरम ने किया जबकि फायदा कार्ति की कंपनी को पहुंचा. साथ ही एक कंपनी का खाता चीन के बैंक में भी पाया गया है.


कार्ति से जुड़ी कंपनियो के 17 बैंक खाते विदेशों मे हैं


जांच एजेंसियों को पता चला है कि कार्ति से जुडी कंपनी का खाता सिंगापुर के ओवरसीज चाइना बैंक कारपोरेशन शाखा में है. साथ ही इनकी कंपनी का एक खाता मैट्रो बैंक में भी था. ध्यान रहे कि ईडी इस मामले मे कोर्ट को बता चुका है कि कार्ति से जुड़ी कंपनियो के 17 बैंक खाते विदेशों मे हैं और जांच के दौरान इसके तार पी चिंदबरम से भी जुड़ सकते हैं. जांच एजेंसियो ने अब इस बात की जांच भी शुरू कर दी है कि इन कंपनियो ने विदेशी जायदाद किन पैसों से खरीदी. चिदंबरम से लगातार पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरन कुछ नए मामले सामने आ सकते हैं.


यह भी देखें