नई दिल्ली: हाई कोर्ट आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय का समन निरस्त करने के लिये कार्ति चिदबंरम की नई याचिका पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा. कार्ति चिदबंरम ने नई याचिका में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर उन्हें समन जारी करने के फैसले पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकार को चुनौती दी है. कार्ति चिदंबरम पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदबंरम के बेटे हैं. आइएनएक्स घूसकांड मामला 2007 का है उस समय कार्ति चिदबंरम के पिता पी़ चिदबंरम देश के वित्त मंत्री थे.


 याचिका पर मंगलावार को सुनवाई के लिये तैयार है बेंच


चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की बेंच के सामने कार्ति की याचिका का उल्लेख करते हुये इस पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया. बेंच पहले ही लंबित मामले के साथ इस याचिका पर भी मंगलावार को सुनवाई के लिये सहमत हो गई.


सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी को कार्ति चिदबंरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के समन पर रोक लगाने से उस समय इंकार कर दिया था जब सीबीआई ने कहा था कि वह कोई साधरण अपराधी नहीं हैं और अग्रिम जमानत की अर्जी की आड़ में यह नोटिस निरस्त कराने की उसकी अर्जी है. कार्ति इस समय आईएनएक्स मीडिया मनी लान्ड्रिंग के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं.


INX घूसकांड में कार्ति चिदबंरम, आईएनएक्स मीडिया, पीटर मुखर्जी और इन्द्राणी मुखर्जी हैं आरोपी 


हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति से कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की तारीख स्थगित करने के लिये उसे सक्षम प्राधिकारी के सामने अनुरोध करना होगा. इसके साथ ही बेंच ने इस मामले को 6 मार्च के लिये सूचीबद्ध कर दिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की शिकायत में आरोपी कार्ति चिदबंरम, आईएनएक्स मीडिया और उसके निदेशक पीटर मुखर्जी और इन्द्राणी मुखर्जी के खिलाफ पिछले साल मई में मामला दर्ज किया था.


पिछले साल 15 मई को दर्ज एक एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रूपए प्राप्त करने के लिये फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की मंजूरी देने में अनियमित्तायें हुई. उस समय कार्ति चिदबंरम के पिता पी़ चिदबंरम वित्त मंत्री थे.