नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ipu.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी अलग से तय की है.


बता दें कि इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए छात्रों को कॉमन एंट्रेस (सीईटी) एग्जाम देना अनिवार्य है. इस परीक्षा के आधार पर ही स्टूडेंट्स इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में दाखिला पा सकेंगे. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने हिसाब से कोर्स का चुनाव कर अप्लाई कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए सभी जानकारी अपने वेबसाइट पर डाली है.


यूनिवर्सिटी दाखिले के लिए अवेदन शुल्क भी कोर्स के हिसाब से वसूल रही है. ऐसे में छात्रों को अपने कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. बता दें कि दिल्ली में जेएनयू, डीयू और जामिया मिल्लिया के बाद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों की संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं.


ऐसे करें अवेदन की प्रक्रिया आरंभ

स्टूडेंडट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वहां मौजूद सबसे पहले बॉक्स ‘Information for’ के आखिरी ऑप्शन  Registrations for Admission पर क्लिक करें.

क्लिक करने का बाद एक नया विंडो खुलेगा, नए विडों में मौजूद फार्म को भर दें.

इसके बाद नीचे दिए गए Next  के बटन पर क्लिक करें.

इस तरह अगले पेज पर मांगी गई जानकारी भी दें और पूरी प्रक्रिया होने के बाद फीस ऑनलाइन भर दें.