iPhone Smuggling: तस्करी के लिए सिंगापुर से लाए जा रहे हजारों आईफोन जब्त, 42 करोड़ से ज्यादा है कीमत
iPhone Smuggling: राजस्व खुफिया निदेशालय ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर 3,646 आईफोन-13 स्मार्टफोन पकड़े गए, जिन्हें 26 नवंबर को सिंगापुर से दो खेपों में भारत में तस्करी के लिए लाया जा रहा था.
![iPhone Smuggling: तस्करी के लिए सिंगापुर से लाए जा रहे हजारों आईफोन जब्त, 42 करोड़ से ज्यादा है कीमत iPhone Smuggling Case Directorate Revenue Intelligence DRI caught 3646 iPhone-13 Mumbai airport cost Rs 42 crores iPhone Smuggling: तस्करी के लिए सिंगापुर से लाए जा रहे हजारों आईफोन जब्त, 42 करोड़ से ज्यादा है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/023cee48eb7413a084a52644523adb7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone Smuggling: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने देश में तस्करी के लिए लाए जा रहे करोड़ों रुपये के आईफोन को जब्त किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर 3,646 आईफोन-13 स्मार्टफोन पकड़े गए, जिन्हें 26 नवंबर को सिंगापुर से दो खेपों में भारत में तस्करी के लिए लाया जा रहा था. डीआरआई के बताया कि इन आईफोन की कीमत 42.86 करोड़ रुपये है.
बता दें कि आईफोन- 13 मॉडल सितंबर 2021 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आईफोन-13 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं, आईफोन-13 के 256GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है. आईफोन-13 मिनी के 128GB मॉडल को 69,900 रुपये और 256GB मॉडल को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं, भारत में मोबाइल फोन के आयात पर करीब 44 फीसदी का प्रभावी सीमा शुल्क लगता है.
Directorate of Revenue Intelligence (DRI) caught 3,646 iPhone-13 smartphones at Mumbai airport that were being smuggled into India from Singapore in two consignments on Nov 26. The total value of the seized goods is around Rs 42.86 crores: DRI pic.twitter.com/pioMg0Pz3W
— ANI (@ANI) November 28, 2021
42 करोड़ के सोने की हो रही थी तस्करी
बीते दिनों राजस्व खुफिया निदेशालय ने करीब 42 करोड़ रुपये की कीमत का 85.535 किलोग्राम सोना जब्त किया. मशीनरी के पुर्जों के रूप में तस्करी कर लाए गए सोने को स्थानीय बाजार में बेचने से पहले पिघलाकर बार या सिलेंडर के आकार में ढाला जा रहा था. डीआरआई ने बताया कि दिल्ली के छतरपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से दक्षिण कोरिया के दो नागरिक थे, जबकि चीन और ताइवान के एक-एक नागरिक थे.
390 किग्रा गांजा तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार
हाल ही में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कद्दू के नीचे छिपाकर 390 किलोग्राम गांजा तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गांजे की कीमत 78 लाख रुपये आंकी गई थी. जिले के पुलिस अधिकारियों बताया था कि सिघोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटकी गांव के करीब पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से 390 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में जय प्रसाद राजवाडे और अरविंद राजवाडे को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी सरगुजा जिले के निवासी थे.
ये भी पढ़ें-
PF सब्सक्राइबर्स हों अलर्ट! 30 नवंबर तक ये काम नहीं किया तो होगी बड़ी परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)