IPL 2021: KKR के खिलाड़ी शुभमन गिल ने 'टुक-टुक कमेंट' पर ट्रोल को कराया चुप
IPL 2021: कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाड़ी शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल को अपने जवाब से चुप करा दिया. लोग शुभमन के इस जवाब की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्लीः कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाड़ी शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर ट्रोल को करारा जवाब देकर चुप करा दिया है. दरअसल, एक ट्रोल ने पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल के दौरान शुभमन की स्लो बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाया था. ट्रोल ने कहा था कि शुभमन जान-बूझकर आईपीएल में धीरे खेलते हैं ताकि उनका चुनाव भारतीय क्रिकेट टीम में हो सके, ज्यादा देर तक पिच पर टिके रहें और अपने नाम से रन बटोर सकें.
शुभमन ने साल 2020 के आईपीएल में 33.53 की औसत से रन बनाया था. ट्रोल ने शुभमन के उस फोटो पर कमेंट किया था जो कोलकाता नाइट राईडर्स की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. शुभमन ने कहा, मैं जहां चाहता हूं वहां सही हूं 'मिस्टर नोबडी'.'' शुभमने के इस कमेंट को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं.
अभी तक नहीं मिला है टी20 मैच में मौका
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत में शुभमन गिल का अहम रोल रहा था. शुभमन ने अभी तक सिर्फ 3 वनडे खेले हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
बता दें कि शुभमन गिल ने पिछले साल दिंबसर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद सफेद गेंद से कोई भी मैच नहीं खेला है. शुभमन ने बताया कि वह 'गेम टाइम' को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं.
स्ट्राइक-रेट को लेकर क्या कहा
वहीं स्ट्राइक-रेट को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि मेरा मानना है कि स्ट्राइक-रेट एक तरह से ओवररेटिड चीज है. शुभमन ने कहा कि बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बैटिंग स्टाइल के बिना अलग-अलग हालात में खुद को ढालना होता है.
Hardik Pandya के बेटे अगस्त्य को गोद में लिए नजर आए KL Rahul तो फैन्स ने जानिए क्या कहा
IPL 2021: अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी पावर-पैक्ड RCB, जानिए टीम के बारे में सबकुछ