Kohli Vs Gambhir: 'कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं...', मैदान पर कोहली-गौतम के उलझने पर UP पुलिस का ट्वीट वायरल
Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक हैंडल से विराट कोहली और गौतम गंभीर के आपस में उलझने पर ट्वीट किया गया जो वायरल हो रहा है.
UP Police Tweet On Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच के दौरान भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के एक-दूसरे के साथ उलझने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर चुटकी ली. यूपी पुलिस का ट्वीट वायरल हो रहा है. यूपी पुलिस के आधिकारिक हैडल से दोनों के क्रिकेटर्स के उलझने की तस्वीर ट्वीट की गई, कैप्शन में लिखा गया, ''कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें.''
यूपी पुलिस ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मंगलवार (2 मई) को फिर ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ''बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.'' यूपी पुलिस की इस क्रिएटिविटी पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ज्यादार यूजर्स यूपी पुलिस की वाहवाही करते दिख रहे हैं.
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6
आखिर क्यों उलझ पड़े विराट-गंभीर?
विराट कोहली और गौतम गंभीर के उलझने को उनके मतभेद खुलकर सामने आ जाने से जोड़कर देखा जा रहा है. आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार (1 मई) को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े थे. आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी.
इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया. ऐसा लगता है कि कोहली की लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के साथ हुई संक्षिप्त बहस से इस झड़प की शुरुआत हुई. मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया और आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया था.
इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया. इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया. तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल समेत उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका. इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे.
खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया
गंभीर ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने लगातार उन्हें कोहली की तरफ बढ़ने से रोका. ऐसा इन दोनों के आपस में हाथ मिलाने के बाद हुआ. शुरू में कोहली को गंभीर का कंधा पकड़े हुए देखा गया लेकिन जब दोनों के बीच तीखी बहस जारी रही तब अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और लखनऊ के सहायक कोच और दिल्ली के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया ने उनको अलग किया. इस झड़प के बाद कोहली को लखनऊ के कप्तान राहुल से बातचीत करते हुए देखा गया.
पहले भी होती रही है दोनों खिलाड़ियों में झड़प
कोहली और गंभीर दोनों भारत और दिल्ली टीम की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं लेकिन इससे पहले भी उनके बीच झड़प होती रही है. इससे पहले जब लखनऊ और आरसीबी के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था तो गंभीर को दर्शकों की तरफ चुप रहने इशारा का करते हुए देखा गया था. इन दोनों के बीच 10 साल पहले आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मैच के दौरान भी झड़प हुई थी.
कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
'यह कुछ ऐसा है जो अस्वीकार्य है'
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को कोहली और गंभीर का व्यवहार अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि इस तरह से भावनाओं को व्यक्त करना सही नहीं है. कुंबले ने आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘कई तरह की भावनाएं उमड़ती हैं लेकिन आपको इन भावनाओं को यहां उजागर करने की जरूरत नहीं है. यह महत्वपूर्ण है. आपको बातचीत करने की जरूरत है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो अस्वीकार्य है.’’
यह भी पढ़ें- 'सरकार ने न्यायपालिका को कमजोर नहीं किया, लेकिन लक्ष्मण रेखा...', बोले कानून मंत्री किरेन रिजिजू