(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL: सिद्दारमैया भी RCB के फैन, WPL का खिताब जीती टीम तो जानें क्या बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री
WPL Final 2024: डब्ल्यूपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और डीसी के बीच दिल्ली में खेला गया था. इस मैच को आरसीबी ने 8 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया.
Women Premier League: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके दीवाने हर जगह देखने को मिलते हैं. फिर वो आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी हर किसी पर इस खेल का खुमार चढ़ा रहता है. बीते दिन रविवार (17 मार्च) को महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल 2024) के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने ये खिताब अपने नाम किया. इस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की फीलिंग्स सामने आ गईं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरसीबी को बधाई देते हुए कहा, “आज टाटा डब्ल्यूपीएल (TATA WPL) फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. हमारी लड़कियों का प्रदर्शन सराहनीय है क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में ठोस प्रदर्शन किया. एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते मैं इस जीत से बहुत खुश हूं. आरसीबी के प्रशंसकों का दशकों पुराना सपना आज पूरा हो गया. मेरी इच्छा है कि हमारे लड़के आईपीएल में भी कप जीतें. इस बार कप नामदे.”
आरसीबी का दमदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी और डीसी के बीच खेला गया. मुकाबले में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने महज दो विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. ये डब्ल्यूपीएल का दूसरा टूर्नामेंट था जिसे आरसीबी ने जीता. इससे पहले वाला खिताब मुंबई इंडियन्स ने अपने नाम किया था. दोनों में मुकाबलों में कॉमन चीज ये रही कि दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार मिली.
ಇಂದಿನ #TATAWPL ಫೈನಲ್ ಪಂದ್ಯದಲ್ಲಿ ಡೆಲ್ಲಿ ತಂಡವನ್ನು ಮಣಿಸಿ ಆರ್.ಸಿ.ಬಿ ತಂಡ ಚಾಂಪಿಯನ್ಶಿಪ್ ಅನ್ನು ಮುಡಿಗೇರಿಸಿಕೊಂಡಿದೆ. ಇಡೀ ಪಂದ್ಯಾಕೂಟದುದ್ದಕ್ಕೂ ಸಂಘಟಿತ ಪ್ರದರ್ಶನ ನೀಡಿರುವ ನಮ್ಮ ಹುಡುಗಿಯರ ಆಟ ಅಭಿನಂದನಾರ್ಹ. ಕ್ರಿಕೆಟ್ ಪ್ರೇಮಿಯಾದ ನನಗೆ ಈ ಗೆಲುವು ಅತ್ಯಂತ ಖುಷಿಕೊಟ್ಟಿದೆ.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) March 17, 2024
ಆರ್.ಸಿ.ಬಿ ಅಭಿಮಾನಿಗಳ ದಶಕಗಳ ಕನಸು ಇಂದು… pic.twitter.com/39HqqJyjVs
आरसीबी की पुरुष टीम नहीं जीत पाई एक भी आईपीएल
एक तरफ जहां आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी की पुरुष टीम ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता. आईपीएल के अब तक 16 सीजन हो चुके हैं. ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी पुरुष टीम पर इस खिताब को जीतने का दबाव बढ़ना लाजिमी है और सीएम सिद्धारमैया ने भी इसी चीज की इच्छा जाहिर की है.