राजस्थान: IPS ऑफिसर पंकज चौधरी को बर्खास्त किया गया, कई मामलों में चल रही थी जांच
पंकज चौधरी पर बूंदी में पुलिस अधीक्षक रहते हुए सेवा नियमों के उल्लंघन और पहली पत्नी से तलाक़ लिए बग़ैर दूसरी महिला से शादी करने समेत कई आरोप और शिकायतें थी.
राजस्थान: राजस्थान काडर के 2009 बैच के आई पी एस अफ़सर पंकज चौधरी को केंद्र सरकार ने सेवा से बर्खास्त किया. पंकज चौधरी प्रदेश के सबसे चर्चित अफ़सरों में शामिल रहे हैं.
पंकज चौधरी पर बूंदी में पुलिस अधीक्षक रहते हुए सेवा नियमों के उल्लंघन और पहली पत्नी से तलाक़ लिए बग़ैर दूसरी महिला से शादी करने समेत कई आरोप और शिकायतें थी. पंकज की पत्नी मुकुल चौधरी दिसम्बर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के वक़्त पूर्व सी एम वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ में उनके ख़िलाफ़ जमकर बोलीं थी और एक बार तो उन्होंने राजे के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया था. हालांकि बाद में वो इससे पीछे हट गयी थी. मुकुल चौधरी पंकज की दूसरी पत्नी हैं.
क्या है शादी का मामला
आरोप है कि पंकज चौधरी ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी ने राज्य महिला आयोग में शिकायत भी की थी. हालांकि पंकज चौधरी का कहना है कि उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है. आरोप बेबुनियाद है। पहली शादी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला चल रहा है.
ये भी देखें