(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू के बाद अब इकबाल सिंह भी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम
26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी. कई प्रदर्शनकारी अनुमति नहीं मिलने के बावजूद ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुस गए थे और लाल किले के ध्वज-स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. लाल किले पर हिंसा फैलाने और झंडा फहराने के मामले में इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया. इकबाल पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था.
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कई स्थानों पर उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच गए थे और लाल किले में घुस गए थे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाल किले के गुंबदों और उस ध्वज-स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था जिसपर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.
लाल किला हिंसा मामले में वांछित दीप सिद्धू गिरफ्तार इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी अभिनेता से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की एक अदालत ने सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हिंसा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इससे पहले, एक अन्य सह-अभियुक्त सुखदेव सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.
सिद्धू पर अराजकता भड़काने और झड़प का आरोप लगाया गया है. झड़प के दौरान, प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने लाल किले में प्रवेश किया और सिख धार्मिक ध्वज फहराया. सिद्धू घटना के बाद फरार हो गया था. पिछले हफ्ते, पुलिस ने सिद्धू की जानकारी देने के लिए 1 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- कासगंज: यूपी पुलिस के सिपाही की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, मुख्य आरोपी फरार
सरकार के आदेश पर ट्विटर का जवाब, नियमों का उल्लंघन करने वाले 500 अकाउंट हमेशा के लिए बंद किए